हमर छत्तीसगढ़

CG में बदला मौसम का मिज़ाज़

 छत्तीसगढ़ में अलग-अलग सिस्टम के असर से आने वाली नमी के कारण नवंबर के अंतिम पखवाड़े में भी ठंड के हालात पैदा नहीं हुए हैं। अब पश्चिमी विक्षोभ के असर से नमी आ रही है। इसके कारण बस्तर संभाग में अगले 24 घंटों के दौरान हल्की बारिश की संभावनाएं बन गई हैं। यही नहीं, नमी बढ़ने से प्रदेश के बड़े हिस्से में रात की ठंड गयब हो गई है। बस्तर, रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर संभाग के बड़े हिस्से में रात और दिन, दोनों तापमान सामान्य से तीन-तीन डिग्री तक ऊपर चल रहे हैं। मौसम विभाग से जारी रिपोर्ट के अनुसार पश्चिम विक्षोभ से नमी आने का सिलसिला गुरुवार तक जारी रहेगा।

मौसम केंद्र का अनुमान है कि बस्तर संभाग में अगले 24 घंटे में हल्की बारिश होने की संभावना है। बता दें कि बस्तर, रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर संभाग में तापमान सामान्य रहा। वहीं, सबसे कम तापमान अंबिकापुर में 13.4 डिग्री दर्ज हुआ

Show More

Related Articles

Back to top button