सियासी गलियारा

छत्तीसगढ़ की न्यायधानी में भाजपा पर जमकर बरसे राहुल गांधी। साथ में अडानी वा अम्बानी को भी घसीटा

अरशद खान

बिलासपुर – रायपुर : इस साल के अंत में छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं छत्तीसगढ़ में पिछले 5 सालो से कांग्रेस की सरकार सत्ता में है। वही भाजपा पूरे छत्तीसगढ़ में सत्ता परिवर्तन यात्रा निकाल रही है और कांग्रेस सरकार को घेरना का कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है। वही 2023 में सरकार फिर से बनाने के लिए कांग्रेस भाजपा पर हमलावर है आज बिलासपुर के तखतपुर में हो रहे आवास सम्मेलन के मंच से राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा

ट्रेन में सफर करने से पहले राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ सरकार की जम कर तारीफ की और कहा कि भूपेश सरकार ने छत्तीसगढ़ की जनता से किए अपने सभी वादे पूरे किए हैं.भूपेश सरकार ने गरीब किसान का धान 2500 रुपए में खरीदा वा बोनस भी दिया वही गोबर खरीदी के माध्यम से हजारों किसानों को फायदा हुवा आम जनता का बिजली बिल हाफ हुवा,धनवंतरी योजना के अंतर्गत मेडिकल स्टोर्स में छूट जैसे कई फायदे बघेल सरकार की ओर से प्रदेश की जनता को मिल रहे है

वही राहुल गांधी ने केंद्र की सरकार पर भी जम कर हमला बोला कहा कि यूपीए सरकार ने जातिगत जनगणना कराई थी. उसके आंकड़े सरकार के पास मौजूद हैं. मगर प्रधानमंत्री मोदी यह आंकड़ा जनता को नहीं दिखाना चाहते हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से पूछा कि वह जातिगत जनगणना से क्यों डरते हैं. अगर ओबीसी,दलितों,आदिवासियों महिलाओं को भागीदारी देनी है तो जातिगत जनगणना करवानी ही पड़ेगी. यदि नरेंद्र मोदी जातिगत जनगणना नहीं करवाएंगे तो केंद्र में कांग्रेस के सरकार में आने पर पहला कदम जातिगत जनगणना का होगा. वही राहुल ने जाति जनगणना को बताया हिंदुस्तान का एक्सरे भी बताया

राहुल गांधी ने कहा, ”हम कैमरे के सामने रिमोट कंट्रोल दबाते हैं। भाजपा भी रिमोट कंट्रोल दबाती है लेकिन छुपकर। जब भाजपा रिमोट कंट्रोल दबाती है तब अडानी को मुंबई के हवाई अड्डे और रेलवे के ठेके मिल जाते हैं। उन्होंने कहा दो रिमोट कंट्रोल हैं। जब हम रिमोट दबाते हैं तो किसानों को न्याय योजना के माध्यम से उनके खातों में पैसा मिलता है और छत्तीसगढ़ में अंग्रेजी माध्यम के स्कूल खुलते हैं, लेकिन जब भाजपा रिमोट दबाती है तो सार्वजनिक क्षेत्र का निजीकरण हो जाता है और जल-जंगल-जमीन अडानी के पास चली जाती है। अडानी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि डिफेंस में, एयरपोर्ट में, किसानों के काले कानून में अडानी को फायदा दिलाने की कोशिश की गई। ये रिश्ता क्या कहलाता है इसका जवाब मोदी जी नही देते
इसके साथ ही सीएम भूपेश ने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में आवास योजना कांग्रेस ने शुरू की थी’ ‘BJP ने इंदिरा आवास को बदल के पीएम आवास कर दिया। लेकिन केंद्र सरकार आवास का पैसा नहीं दे रही है। अब देखना दिलचस्प है की कांग्रेस और भाजपा की इस वार – पलटवार में 2023 के चुनाव में ऊँट किस करवट बैठता है

Show More

Related Articles

Back to top button