हमर छत्तीसगढ़हादसा
छत्तीसगढ में ट्रक के पिकअप को टक्कर मारने से दो लोगों की मौत
रायगढ़. छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में रविवार देर रात एक ट्रक ने पिकअप को टक्कर मार दी जिससे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के मुताबिक पिकअप चालक का नाम अंजर है। वह लाखदेहार झारखंड का रहने वाला है। बीती रात साढ़े बारह बजे पूंजीपथरा की ओर से एक ट्रक और मुर्गियों से भरी पिकअप आ रही थी तभी लाखा के पास ट्रक चालक ने पिकअप को पीछे से टक्कर मार दी जिससे पिकअप पलट गयी एवं उसके नीचे दबने से दो लोगों की जान चली गई।
आसपास के लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। कोतवाली पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने पिकअप के नीचे दबे लोगों को क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया। फिलहाल मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।