
Arshad khan
छत्तीसगढ़/महासमुंद : जिले में पुलिस तंत्र फेल हो चुका है ओडिसा जिले की सीमा पार से आने वाले नशीले समान तो बेहतर मुखबिरी से पकड़ ली जा रही है। किन्तु जिले के भीतर होने वाली चोरियां नहीं रोकी जा रही है। पांच – छे दिन पहले तुमगांव थाना क्षेत्र के बड़गांव में चैन मशीन पोक्लैंड चोरी हो गई है। चोरों का हौसला देखिए कि चैन मशीन पोक्लैंड को ट्रेलर पर लोड कर चुरा ले गए और पुलिस को खबर तक नहीं लगी। मामला बड़गांव क्षेत्र का है। रायपुर निवासी विनोद अग्रवाल ने एसपी को आवेदन देकर बताया कि उनके रेत भंडारण स्थल पर चैन मशीन रखी थी जिससे वे रेत को ट्रक में लोड करने के लिए use में लेते थे। जिसे शुक्रवार शनिवार की रात अज्ञात चोरों ने ट्रेलर में लोड कर चुरा ले गए है। उन्हें इसकी जानकारी सुबह ग्रामीणों से मिली जब उन्होंने आस पास क्षेत्र में ग्रामीणों वा आम जन से इसकी पूछताछ की तो पता लगा कि अज्ञात ट्रेलर पर मशीन लोड कर चोरी की गई है। उन्होंने रिपोर्ट दर्ज कराने तुमगांव थाना में आवेदन दिया है। साथ ही एसपी को भी जांच हेतु आवेदन दिया है। टीआई तुमगांव नितेश ठाकुर ने कहा कि वे आवेदन देख नहीं पाए हैं इसकी जानकारी लेकर जल्द से जल्द इसकी पड़ताल करेंगे।