हमर छत्तीसगढ़

सामूहिक विवाह समारोह की तैयारियों का कलेक्टर ने लिया जायजा

बेमेतरा ।  जिला मुख्यालय से 1 किमी दूर स्थित कांतेली स्टेडियम में 29 मार्च 2025 को महिला एवं बाल विकास विभाग के तत्वाधान मे सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया जाना है। इसी क्रम में कलेक्टर रणवीर शर्मा ने गुरुवार को स्थल का दौरा कर तैयारियों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सभी व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लेते हुए अधिकारियों और कर्मचारियों को समयबद्ध तरीके से कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने विवाह समारोह की सफलता और सुचारू संचालन के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं पर जोर देते हुए पेयजल, प्रकाश, पार्किंग और सफाई की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने विशेष रूप से आम नागरिकों के लिए कार्यक्रम में आने वाले दौरान सुरक्षा और सभी सुविधाएं समय पर उपलब्ध कराने पर बल दिया।

श्री शर्मा ने यह भी सुनिश्चित किया कि आयोजन स्थल पर पानी टैंकर, मोबाइल टॉयलेट, सड़क समतलीकरण, ट्रैफिक प्रबंधन, और पार्किंग व्यवस्था के साथ-साथ स्वास्थ्य सेवाएं, महिला पुलिस की तैनाती जैसी सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हों।

कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि आयोजन के दौरान किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए सतर्कता बरतें और सभी व्यवस्थाओं की नियमित निगरानी करें, ताकि समारोह सुरक्षित और सफलतापूर्वक संपन्न हो सके।

इस निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत के सीईओ टेकचंद अग्रवाल, अपर कलेक्टर  अनिल बाजपेई, एडीएम प्रकाश और अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।

Show More

Related Articles

Back to top button