हमर छत्तीसगढ़

“आक्रोश मार्च” निकालकर गिरफ्तारी दी जाएगी – मुस्लिम समाज


छत्तीसगढ़ में अल्पसंख्यक समुदाय के ऊपर में लगातार एक संगठन के द्वारा हमले उनकिए जा रहे हैं धार्मिक मौलाना , पादरी , सीखो के साथ मारपीट, बलवा, आगजनी और हत्याएं की जा रही है इसके विरोध स्वरूप मुस्लिम समाज के सभी तंजीम हुसैनी सेना, रजा यूनिटी , छत्तीसगढ़ प्रदेश मुस्लिम कल्याण सोसाइटी ने सभी दरगाह कमेटी मस्जिद कमेटी सभी छोटी बड़ी तंजीमो से सभी कलमा गो से गुजारिश की गई है इस गिरफ्तारी आंदोलन में शामिल हो मुस्लिम समाज के द्वारा आक्रोश रैली औलिया चौक से निकाल कर नेताजी सुभाष स्टेडियम जिसे अस्थाई जेल बनाया गया है वहां पहुंचकर गिरफ्तारी देंगे अभी हाल में कुछ फर्जी गौ सेवकों के द्वारा आरंग थाना इलाके में महानदी के पुल के ऊपर गाड़ी रोककर तीन मुस्लिम नौजवानों की हत्या कर दी गई जिन्हें प्रशासन द्वारा पूरा संरक्षण दिया जा रहा है हुसैनी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल रऊफी ,उपाध्यक्ष अब्दुल कयूम अली, प्रदेश प्रभारी शेख अमीन,महा सचिव रफीक गौठिया प्रदेश अध्यक्ष एजाज कुरैशी प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष इमाम अहमद ने कहा इसके पूर्व लगातार कुछ संगठनों के द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय के ऊपर उनके धार्मिक स्थलों पर पथराव तोड़फोड़ और मारपीट की गई है और बेवजह गलत आरोप लगाकर मुस्लिम समुदाय के एक इमाम को तिल्दा थाना क्षेत्र पर मारते हुए जुलूस निकाला गया अभी हाल में तेलीबांधा मस्जिद में एक असामाजिक तत्वों के संगठन के द्वारा पथराव किया गया व मुस्लिम समाज के खिलाफ अभद्र व गंदे नारे लगाए गए इसके पूर्व बीरमपुर में भी मुस्लिम समुदाय के दो लोगों की हत्या कर दी गई और ईसाई समुदाय के गिरजाघर पर दुर्ग में धमतरी में व प्रदेशभर में हमले किए जा रहे हैं सिख समुदाय के एक युवक की नई बस स्टैंड में पगड़ी उतार दी जाती है मारपीट की जाती है इन्हीं सब घटनाओं के लगातार होने से अल्पसंख्यक समुदाय में आक्रोश है और इन पर कोई कार्यवाही ना कर इन्हें पूरा संरक्षण दिया जा रहा है जो की निंदनीय है व अस्वीकार योग्य घटना है छत्तीसगढ़ प्रदेश शांत प्रदेश है कौमी एकता भाईचारा का प्रदेश हैऔर छत्तीसगढ़ का सभ्य समाज किसी भी तरह से ऐसी हरकतों को बर्दाश्त नहीं करेगा जो सदभाव व भाईचारा बिगाड़े अब प्रशासन द्वारा लगातार ऐसे लोगों को भरपूर संरक्षण दिया जा रहा है जिसका हम विरोध करते हैं उक्त घटनाओं के विरोध स्वरूप कल अल्पसंख्यक समुदाय के संगठन द्वारा ओलिया चौक मोती बाग से आक्रोश मार्च निकाला जाएगा और एसपी कार्यालय में गिरफ्तारी दी जाएगी इन घटनाओं के विरोध मैं , तीन लोगों की हत्या हो जाती है और 302 लगाना दूर की बात इन गुंडों की गिरफ्तारी तक नहीं हुई है ,| और इन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था उन्हें राजनीतिक आकाओं के फोन से छोड़ दिया गया ? उन आरोपियों की गिरफ्तारी और 302 लगाने की मांग को लेकर कल शुक्रवार मुस्लिम समुदाय के संगठन हुसैनी सेना रायपुर जिला अध्यक्ष रिजवान अहमद माहानगर इकाई के अध्यक्ष सूफी उवेश ने कहा की समाज के अन्य सभी संगठनों के द्वारा , समाज के लोगो के द्वारा गिरफ्तारी दी जाएगी बाद नमाज जुमा 3:00 बजे औलिया चौक मोतीबाग रायपुर

Show More

Related Articles

Back to top button