सियासी गलियारा

साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया को मिला प्रियंका गांधी और कांग्रेस का साथ

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने महिला पहलवान साक्षी मलिक से उनके आवास पर मुलाकात की. यहां पहलवान बजरंग पूनिया भी मौजूद थे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस महिला पहलवानों का हर तरह से समर्थन करेगी. प्रियंका ने कहा कि पूरी दुनिया में देश का नाम रोशन करने वाली हमारी महिला खिलाड़ियों ने बीजेपी सांसद पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया, लेकिन बीजेपी सरकार ने अपने सांसद के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. उल्टे पीड़ितों को तरह-तरह से प्रताड़ित किया गया। बीजेपी अभी भी आरोपी के साथ खड़ी है और उसे हर तरह से पुरस्कृत कर रही है. देश की महिलाएं इस अत्याचार को देख रही हैं. आपको बता दें कि भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) चुनाव के नतीजों के बाद महिला पहलवान साक्षी मलिक ने कुश्ती से संन्यास लेने की घोषणा की थी. इसके एक दिन बाद शुक्रवार को पहलवान बजरंग पूनिया ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर कहा कि वह अपना पद्मश्री पुरस्कार लौटा रहे हैं.

बजरंग पूनिया ने पीएम मोदी को लिखे पत्र में कहा कि आप जानते होंगे कि जनवरी में महिला पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. मैं भी उसमें शामिल था. सरकार ने हमसे कार्रवाई करने को कहा, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. हमने अप्रैल में फिर विरोध किया. इसके बाद कोर्ट में जाकर लड़ाई लड़ी, तब जाकर एफआईआर दर्ज हुई।

बाद में बृजभूषण ने अपने दम पर 19 में से 12 पहलवानों को हरा दिया. हमारा विरोध 40 दिनों तक चला और इस दौरान महिला पहलवान और पीछे हट गईं.’ इसके बाद हमें कुछ समझ नहीं आया कि क्या करें. हमने अपने पदक गंगा में फेंकने का फैसला किया, लेकिन किसानों और कोच ने हमें रोक दिया। इसके बाद गृह मंत्री ने बैठक बुलाकर हमें न्याय का आश्वासन दिया और हमने अपना आंदोलन समाप्त कर दिया.

अब 21 दिसंबर को बृजभूषण शरण सिंह के करीबी ने WFI के अध्यक्ष पद का चुनाव जीत लिया. उन्होंने कहा कि दबदबा है और दबदबा रहेगा. महिला पहलवान साक्षी मलिक ने मानसिक दबाव के कारण संन्यास ले लिया है। हम सब रात को रोये। मुझे समझ नहीं आ रहा था कि कहाँ जाऊँ, क्या करूँ, कैसे रहूँ। इसलिए मैंने अपना पद्मश्री पुरस्कार पीएम मोदी को लौटाने का फैसला किया है।’

Show More

Related Articles

Back to top button