भारतसियासी गलियारा

कनाडा में आज चुना जाएगा नया PM

ओटावा: पहलगाम हमले के बाद भारत में उथल पुथल मची हुई है, लेकिन इसे बाद भी भारत की नजर सात समंदर पार कनाडा में होने वाले आम चुनाव पर टिकी हुई है। क्योंकि इस चुनाव के नतीजे ही बताएंगे कि भविष्य में भारत और कनाडा के रिश्ते कैसे रहने वाले हैं। तो चलिए आपको बतातें है कि कनाडा प्रधानमंत्री चुनाव में कौन-कौन अपनी किस्मत आजमा रहे हैं और किसका जीतना भारत के लिए सही हो सकता है।

कनाडा के लोग सोमवार यानी 28 अप्रैल को अपना नया प्रधानमंत्री चुनने के लिए मतदान कर रहे हैं। इससे पहले रविवार की देर शाम तक प्रधानमंत्री का चुनाव लड़ रहे सभी उम्मीदवारों ने मतदाताओं को रिझाने का अपना आखिरी प्रयास किया।
कौन-कौन है उम्मीदवार

कनाडा में हो रहा यह चुनाव पहले हुए चुनावों से कई मायनों में अलग है। एक दशक में कनाडा के अंदर होने जा रहा यह पहला ऐसा आम चुनाव है जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो रेस में शामिल नहीं है। मुकाबला प्रमुख रूप से कनाडा की दो सबसे बड़ी पार्टी- कंजर्वेटिव और लिबरल के बीच है।

लिबरल की ओर से मार्क कार्नी मैदान में हैं। कार्नी इस वक्त कनाडा के मौजूदा प्रधानमंत्री भी हैं। उन्होंने ये पद पूर्व प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के इस्तीफा देने के बाद संभाला था। जस्टिन ट्रूडो इस साल की शुरुआत में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। ट्रूडो 2015 से लगातार 10 साल तक कनाडा के प्रधानमंत्री के पद पर रहे थे। कार्नी राजनीति में नए हैं इससे पहले वो कनाडा और इंग्लैंड दोनों बैंकों के प्रमुख रहे हैं। कार्नी का मजबूत पक्ष है उनका इकनॉमिक बैकग्राउंड है।
अनुभवी पियरे पोइलिव्रे से टक्कर

मार्क कार्नी का मुकाबला राजनीति के जानकार और अनुभवी पियरे पोइलिव्रे से है। पोइलिव्रे कनाडा की मुख्य विपक्षी दल कंजर्वेटिव पार्टी के उम्मीदवार हैं। वह लगभग 20 साल से कनाडा की राजनीति में सक्रिय हैं और उनका रुख भारत की तरह लिबरल पार्टी से बहुत अलग है। पोइलिव्रे कई मौकों पर भारत को कनाडा का सच्चा दोस्त बता चुके है। जिस तरह से जस्टिन ट्रूडो को भारत विरोधी बयानबाजी के चलते अपनी ही पार्टी और जनता से विरोध का सामना करना पड़ा था उसे देखते हुए पोइलिव्रे प्रधानमंत्री पद के प्रबल दावेदार है।

कंजर्वेटिव और लिबरल अलावा ब्लॉक क्यूबेकॉइस और न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी भी चुनाव लड़ रही हैं। लेकिन दोनों ही सरकार बनाने की रेस में नहीं है। ब्लॉक क्यूबेकॉइस एक स्थानीय और क्यूबेक राष्ट्रवादी पार्टी है। यह केवल इस फ्रांसीसी भाषी प्रांत- क्यूबेक में उम्मीदवारों को खड़ा करती है। वहीं 46 साल के जगमीत सिंह न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता हैं। यह एक वामपंथी झुकाव वाली पार्टी है।

Show More

Related Articles

Back to top button