2023 छत्तीसगढ़ विधानसभा ब्रेकिंग : मनेंद्रगढ़ में गरमाई राजनीति सिटिंग विधायक की टिकिट कटने की खबर से समर्थकों में आक्रोश………
Arshad Khan
छत्तीसगढ़/मनेद्रगढ़ : छत्तीसगढ़ में चुनावी बिगुल बज गया है यहा भाजपा ने अपने 85 टिकिट का ऐलान करके कांग्रेस पर पहले बढ़त बना ली है तो वही मौजूदा कांग्रेस की सरकार भाजपा से पिछड़ गई है। भाजपा के 85 खिलाड़ियों ने तो प्रचार प्रसार भी शुरू कर दिया है वही कांग्रेस 1 भी टिकिट उपचारिक घोषणा नही कर पाई है।
वही मनेंद्रगढ़ विधानसभा से एक बड़ी खबर निकल कर आ रही है मनेंद्रगढ़ विधानसभा में जैसे ही यह खबर फैली की मौजूदा विधायक विनय जयसवाल की टिकिट काट दी गई है तो उनके समर्थकों में आक्रोश फेल गया। और बड़ी संख्या में पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि सहित कई समर्थक डॉ विनय जायसवाल की टिकट कटने का हल्ला सुनकर उनको टिकट दिए जाने की मांग लेकर रायपुर के लिए रवाना हो गए इसमें महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष निता डे,ब्लॉक अध्यक्ष महिला,कांग्रेस पार्षद :- मजकेश लालू,सनी चौहता,शोहन खटीक,इकराम आजमी,शिवांश जैन,प्रताप चौहान,डॉली मुखर्जी,संदीप सोनवानी,एल्डरमैन :- शहाबुद्दीन,शैल कुमारी,शिवराम प्रधान,रामप्यारे चौहान,ग्रामीण कांग्रेस :- प्रेम लाल,उमेन्द्र,प्रेम सिंह आयाम,विजय,Nsui youth Congress :- चंद्रभान,शिवम सिंह,सुभम सलूजा,तरुणेंद्र पाण्डेय,विजय सूर्यवंशी शामिल है