हमर छत्तीसगढ़

NIA ने 6 जगहों पर मारा छापा..मोबाइल, नगदी, आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद, 2 गिरफ्तार..

कांकेर। NIA की टीम लगातार छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों में छापामार कार्रवाई कर रही है। इस कार्रवाई में NIA की टीम ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। तलाशी के दौरान NIA की टीम ने कई अहम सबूत भी जब्त किए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, NIA की टीम ने कांकेर जिले के सुदूरवर्ती गांव आमाबेड़ा, मुंजालगोंदी, कलमुच्चे, जीवलामारी समेत 6 जगहों पर छापा मारा है। यह छापेमारी नक्सल मुद्दों से जुड़े मामले में की गई है। इस दौरान NIA की टीम ने तलाशी के दौरान कई मोबाइल, एक प्रिंटर, नगदी रकम और आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए हैं। NIA की टीम की छापामार कार्रवाई देर रात तक चली है।

आपको बता दें कि, इससे पहले राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) ने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के संदिग्ध सदस्यों द्वारा भाजपा नेता रतन दुबे की हत्या के मामले की जांच के सिलसिले में छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में एक दर्जन स्थानों पर छापेमारी की थी।

दुबे की चार नवंबर को 2023 के विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान नारायणपुर जिले के कौशलनार साप्ताहिक बाजार में कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी गई थी। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) की अब तक की जांच के अनुसार प्रतिबंधित माओवादी से जुड़े हथियारबंद हमलावरों ने भाजपा नेता की हत्या की थी।

जांच एजेंसी ने एक बयान में कहा, ‘माओवादी के पूर्वी बस्तर संभाग के बयानार एरिया कमेटी के विभिन्न संदिग्धों और नक्सल समर्थकों से जुड़े परिसरों पर कार्रवाई करते हुए NIA ने तोयनार, कौशलनार, बडेनहोद, धौड़ाई और कोंगेरा गांवों में 12 स्थानों पर छापेमारी की थी। बयान में कहा गया है कि छापेमारी के दौरान कई मोबाइल फोन, एक टैबलेट और 9.90 लाख रुपए नकद के साथ-साथ नक्सली विचारधारा का प्रचार करने वाले पर्चे और साहित्य भी बरामद किये गए थे।

Show More

Related Articles

Back to top button