हमर छत्तीसगढ़

कांग्रेस विधायक और उनके पुत्र पर लगा भीतरघात का आरोप, शिकायत में कहा-इनके कारण ही अधिकृत प्रत्याशी की हार

बिलासपुर। जिला पंचायत के क्षेत्र क्रमांक 14 के कांग्रेस प्रत्याशी सीमा श्रीवास के पति रवि श्रीवास ने मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया और उनके पुत्र अरविंद लहरिया पर खुलाघात का गंभीर आरोप लगाया है। रवि श्रीवास ने अपने शिकायत में कहा है कि दोनों के द्वारा निर्दलीय प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने से पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी को हार का सामना करना पड़ा है। इसलिए उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए। रवि श्रीवास ने जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय केसरवानी और पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज को लिखित शिकायत करते हुए कहा है कि पिता और पुत्र ने मिलकर बागी प्रत्याशी किरण संतोष यादव का खुलेआम प्रचार किया है। कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ प्रचार करने का आदेश दिया है। एक विधायक का निजी स्वार्थ में इस प्रकार की हरकत पार्टी को नुकसान पहुंचाने वाला है। मामले में दोनों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई किया जाए। चुनाव परिणाम आने के बाद रवि श्रीवास ने जिला अध्यक्ष को लिखे पत्र में कहा कि पिता और पुत्र ने पार्टी के साथ धोखा किया है। प्रत्याशी एलान के बाद भी दोनों ने अपने अपने स्तर पर बागी प्रत्याशी किरण संतोष यादव का खुलेआम प्रचार प्रसार किया। विधायक पुत्र अरविन्द लहरिया ने फोन से गांव गांव में फैले अपने समर्थकों को रवि श्रीवास के खिलाफ प्रचार करने के लिए कहा। इतना ही नहीं विधायक और उनके पुत्र ने कार्यकर्ताओं को किरण संतोष यादव के लिए प्रचार करने को कहा। जबकि उनके ही सामने कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिलीप लहरिया से कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने की अनुमति मांगी, लेकिन उन्होंने हर बार रोक दिया। उन्होने कार्यकर्ताओं से कहा कि मौका आने पर बताऊंगा। बाद में उन्होने कार्यकर्ताओं को किरण संतोष के लिए प्रचार करने के लिए कहा। इसके चलते मेरे सामने कई प्रकार की कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। तमाम लोकप्रियता के साथ मैदान में आगे होने के बाद भी करारी हार का सामना करना पड़ा है। रवि श्रीवास ने कहा कि बार बार कहे जाने के बाद भी दिलीप लहरिया ने एक बार भी क्षेत्र का दौरा नहीं किया और ना ही उनके पुत्र ने कोई सहयोग किया। लेकिन इस दौरान दोनों ने कहीं खुलेआम तो कहीं चोरी छिपे किरण संतोष का प्रचार किया है, इसका पुख्ता प्रमाण मेरे पास है। दोनों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए। आपको बता दे जिला पंचायत के क्षेत्र क्रमांक 14 से कई लोगों ने दावेदारी की थी। लेकिन कांग्रेस पार्टी ने अपने अधिकृत प्रत्याशी के रूप में रवि श्रीवास की पत्नी सीमा श्रीवास को टिकट दिया था। रवि श्रीवास क्षेत्रीय कांग्रेस के पुराने कार्यकर्ता है ।

Show More

Related Articles

Back to top button