भारत का अंडर-19 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मुकाबला इस टीम से, पाकिस्तान के पास आखिरी मौका
नई दिल्ली. अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 का कारवां अब अपने अंतिम पड़ाव पर है। भारत समेत ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका ने सेमीफाइनल का टिकट कन्फर्म कर लिया है, वहीं चौथी और आखिरी टीम का फैसला भी आज हो जाएगा। सेमीफाइनल का आखिरी टिकट हासिल करने की रेस में इस समय पाकिस्तान और बांग्लादेश है। दोनों टीमों के बीच आज यानी 3 फरवरी को वर्चुअल क्वार्टरफाइनल मुकाबला खेला जाना है। इस मैच के बाद ही साफ हो पाएगा कि इन दोनों में से कौन सी टीम नॉकआउट में अपनी जगह बनाएगी।
ग्रुप-1 से अभी तक भारत ने सेमीफाइनल का टिकट हासिल किया है। टीम इंडिया अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 में अभी तक एक भी मुकाबला नहीं हारी है। टूर्नामेंट के पहले चरण में टीम ने बांग्लादेश, आयरलैंड और यूएसए को धोया और उसके बाद दूसरे चरण में उन्होंने न्यूजीलैंड और नेपाल को धूल चटाई। शुक्रवार को नेपाल के खिलाफ हुए मुकाबले को भारत ने 132 रनों से जीतकर शान से सेमीफाइनल में कदम रखा। इस टूर्नामेंट में भारत की यह चौथी 100 प्लस रनों की जीत है।
भारत ग्रुप-1 में टॉप पर रहते हुए सेमीफाइनल में पहुंचा है। टीम इंडिया के खाते 8 अंक है। पाकिस्तान अपने आखिरी मुकाबले में अगर बांग्लादेश पर जीत दर्ज करता है तो वह भी 8 अंक पर पहुंच जाएगा, मगर नेट रन रेट के मामले में टीम इंडिया को पछाड़ने उनके लिए असंभव सा काम है। भारत का नेट रन रेट +3.460 का है जबकि पाकिस्तान का फिलहाल +1.064 का है।
ऐसे में यह तय है कि भारत पहले पायदान के साथ ही सेमीफाइनल में कदम रखेगा। इस सूरत में भारत का सेमीफाइनल में मुकाबला साउथ अफ्रीका से होगा।
ग्रुप-2 से ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका ने सेमीफाइनल का टिकट कटाया है। टूर्नामेंट में भारत की तरह अजेय रही ऑस्ट्रेलियाई टीम 7 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रही, वहीं साउथ अफ्रीका ने 6 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर रहते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया। अब ऑस्ट्रेलिया का सेमीफाइनल मुकाबला पाकिस्तान से होगा या फिर बांग्लादेश से, इसकी तस्वीर आज साफ हो जाएगी।
इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका अंडर-19 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मुकाबला 6 फरवरी को दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा।