खेल जगत

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग : बुमराह बने दुनिया के नए नंबर-1 गेंदबाज

नई दिल्ली ।  इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने ताजा आईसीसी टेस्ट रैंकिंग जारी कर दी है। इस रैंकिंग में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टेस्ट के नए नंबर-1 गेंदबाज बन गए हैं। खास बात ये है कि उन्होंने अपने ही साथी खिलाड़ी आर अश्विन से नंबर -1 का ताज छीना है। जसप्रीत बुमराह ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ कमाल का प्रदर्शन किया था, जिसका उन्हें फल मिला है।

जसप्रीत बुमराह 881 रेटिंग अंक के साथ पहले नंबर पर पहुंचे हैं। वहीं, आर अश्विन पहले से तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उनके रेटिंग अंक 841 हैं। वहीं, कगिसो रबाडा दूसरे स्थान पर पर बने हुए हैं। दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस चौथे नंबर पर आ गए हैं। उनके रेटिंग अंक 828 हैं। इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में चोट के चलते ना खेलने वाले रवींद्र जडेजा को इस रैंकिंग में नुकसान हुआ है। वह 8वें नंबर पर आ गए हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button