हमर छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में मानसून सिस्टम हुआ कमजोर, जाने जिलों में कैसा रहेगा मौसम का असर?

छत्तीसगढ़ के कई इलाको में अब बारिश की गति धीमी हो गयी है, दरअसल प्रदेश में बारिश का कोई नया सिस्टम नहीं बनने से पानी गिरने के आसार नहीं है। वहीं मौसम विभाग ने सरगुजा संभाग के अधिकांश जगहों को लेकर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस बीच रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर संभाग के कुछ जगहों पर हल्की मध्यम बारिश हो सकती है।
बीते दिन रविवार की शाम राजधानी रायपुर में अच्छी बारिश हुई, जिससे मौसम सुहाना हो गया। वही आज शाम तक गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। इसके साथ ही बिलासपुर संभाग के कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है।
प्रदेश में अब तक 796.3 मिली मीटर पानी बरस चुका है जो औसत से 12 प्रतिशत अधिक है। 13 जिलों में औसत से अधिक बारिश हुई है। दो जिले ऐसे हैं जहां अति भारी बारिश हुई है। इनमें पहला बीजापुर है जहां 1704.5 मिमी पानी बरसा है जो सामान्य से 99% अधिक है। वहीं बलरामपुर में 991.8 मिलीमीटर बारिश हुई है जो औसत से 68% अधिक है।

Show More

Related Articles

Back to top button