रायपुर उत्तर से सिंधी वा मुस्लिम समाज कांग्रेस से नाराज। क्या ये नाराजगी कुलदीप जुनेजा पर पड़ेगी भारी…………
Arshad Khan
छत्तीसगढ़/रायपुर : पूरे छत्तीसगढ़ में चुनाव का बिगुल बज गया है। कांग्रेस ने अपने सभी 90 विधानसभाओं के टिकिट फाइनल कर दिए है तो वही भाजपा अभी तक अपने 86 टिकिट ही फाइनल कर पाई है।
सबसे ज्यादा बगावत कांग्रेस में
कांग्रेस ने अपने सभी 90 विधायक फाइनल कर दिए है तो वहीं 22 वर्तमान विधायको के टिकिट काट दी है। यहां यहां विधायको की टिकिट कटी है वहां से बगावत के सुर उठने लगे है। चिंतामणि महाराज से लेकर विनय जयसवाल तक निर्दलीय चुनाव लडने की सोच रहे है। तो वही रायपुर उत्तर से सिंधी समाज से लेकर मुस्लिम समाज कांग्रेस से नाराज है।
रायपुर उत्तर से सिंधी समाज के 2 प्रत्याशी, “तो मुस्लिम से इंतजार” ?
रायपुर उत्तर विधानसभा से सिंधी समाज के 2 प्रत्याशी मैदान में है। आप पार्टी से विजय गुरबक्षणी प्रत्याशी है। तो वही सिंधी समाज ने विक्की रतलानी को एक निर्दलीय प्रत्याशी के आधार पर विधानसभा चुनाव में उतार रहे है।
मुस्लिम समाज ने अभी अपने पत्ते नही खोले है………..
मुस्लिम समाज ने अभी अपने पत्ते नही खोले है। वहीं सूत्रों से खबर मिली है की मुस्लिम समाज से रायपुर उत्तर विधानसभा से राजीव गांधी वार्ड 22 कांग्रेस के पूर्व पार्षद प्रत्याशी वा पारस नगर – देवेंद्र नगर मस्जिद के मुतवल्ली अरशद खान निर्दलीय निमांकन भर सकते है। बतादें की अरशद खान का मुस्लिम समाज में बड़ी पकड़ है। श्री खान मुस्लिम समाज के कई संगठनों से भी जुड़े है वह पूर्व में युवा कांग्रेस के रायपुर जिला महासचिव वा NSUI में जिला उपाध्यक्ष भी रहे है। अब देखना यह है की इन सब से कुलदीप जुनेजा के चुनाव पर कितना असर पड़ता है।