हमर छत्तीसगढ़

सरकार की उदासीनता से आदिवासी बालिका को मूलभूत सुविधाओं का अभाव, अश्लील करतूत की भी शिकार -गोपाल साहू, प्रदेश अध्यक्ष, AAP

रायपुर। आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल साहू जी ने छत्तीसगढ़ सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा है कि प्रदेश में आदिवासी बालिकाओं के साथ अन्याय हो रहा है और सरकार उदासीन है। उन्होंने नारायणपुर कि घटना का उदाहरण देते हुए बताया कि बालिका छात्रावास में हर साल करोड़ों का आबंटन किया जाता है बावजूद इसके बालिकाओं को मूलभूत सुविधाएँ भी नहीं मिल पा रहीं हैं।

नारायणपुर के एकलव्य आदर्श बालक/बालिका आवासीय विद्यालय ओरछा में जिम्मेदारो के ऊपर कार्यवाही कब होगी
। आवासीय विद्यालय में 11वी के बालकों को शौचालय में रहकर पढ़ना पढ़ रहा है वहां के प्राचार्य के द्वारा एकलव्य आदर्श आवासीय बालिका विद्यालय ओरछा छोटेडोंगर में बालिकाओं के स्नान गृह क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरा लगाना उनकी घटिया मानसिकता दिखाता है।
वनमंत्री केदार कश्यप के विधानसभा क्षेत्र में छात्र छात्राओं का भविष्य अंधकारमय हो गया है आम आदमी पार्टी लगातार आश्रम, छात्रावास, पोटाकेबीन, एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय का निरीक्षण कर रही है, जहां भी शिकायत मिल रही है वहां जाकर जानकारी जुटाकर प्रशासन को अवगत करा रही है फिर भी जिला प्रशासन उदासीन है।

गोपाल साहू जी ने कहा कि छात्रावास के प्राचार्य पर एफ आई आर दर्ज होना चाहिए।प्रदेश सरकार कानून, स्वास्थ्य सहित हर मामले में विफल हो रही है। आम आदमी पार्टी प्रदेश की जनता के साथ हो रहे अन्याय को जल्द ही बड़े स्तर पर उठाएगी

Show More

Related Articles

Back to top button