हमर छत्तीसगढ़

लिपिक महापंचायत ने मंत्रालय के समक्ष किया प्रदर्शन


लिपिक क्रान्ति जिंदाबाद के नारों से गुंजा मंत्रालय
रायपुर- छग प्रदेश लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ के प्रांतीय आहवान पर प्रदेश भर के लिपिकों ने लिपिक महापंचायत की , प्रदेश के लिपको का पदनाम परिवर्तन करते हुए लिपिक वेतनमान सुधार की मांग की,महापंचायत करने के बाद लिपिक प्रदेश अध्यक्ष रोहित तिवारी के नेतृत्व में इंद्रवती भवन होते हुए महानदी भवन मंत्रालय पहुची मंत्रालय के समक्ष लिपिकों ने जमकर प्रदर्शन किया प्रदर्शन में लगभग 8000लिपिकों ने विभिन्न जिलों से भाग लिया , कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा, संचनालय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष जय साहू, कार्यकारी अध्यक्ष संतोष वर्मा, श्री मति जगदीप बजाज, श्रीमति सोनाली तिर्की ने लिपिक महापंचायत को मंच पर पहुंचकर समर्थन किया, लिपिक महापंचायत का रैली पश्चात् अभनपुर तहसीलदार टी आर साहू ने धरना पंडाल में आकर ज्ञापन लिया।

कर्मचारी नेता विजय कुमार झा ने भी आंदोलन का समर्थन करते हुए वर्ष 1981 से चौथे वेतनमान, चौधरी वेतनमान में अनेक संवर्ग जो लिपि से कम या बराबर वेतन पाते थे आज डेढ़ गुना वेतन प्राप्त कर रहे हैं कोर्स लिखा में लेखा प्रशिक्षण से भी वंचित करते हुए पदोन्नति से भी लिपिक को पृथक कर दिया गया है। प्रदर्शन में मुख्य रुप से सुदामा ठाकुर, धीरेन्द्र उपाध्याय, इकबाल अंसारी रमेश तिवारी मनीष श्रीवास्तव, नारायण मौर्य, जगदीश खरे, पी पी एस राठौर अनुरंजन देव, राजकूमार मंडावी सुरेंद्र ठाकुर, पियूष कौशिक, जवाहर यादव, सुनिल यादव सूर्य प्रकाश कश्यप,अमितेश तिवारी, विषाल वैभव, अभिलेख सिंह अनुराधा आर्या ज्योति सोनी राखी कौशिक, विकास कश्यप, विभोर चतुर्वेदी सहित विभिन्न जिलों से आय लगभग 8000 लिपिक शामिल थे,

Show More

Related Articles

Back to top button