व्यापार जगत

Zomato की को-फाउंडर आकृति का इस्तीफा, 13 साल बाद कंपनी से बाहर

ऑनलाइन फूड डिलीवर करने वाली कंपनी जोमैटो की को-फाउंडर आकृति चोपड़ा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। वह जोमैटो में 13 साल तक कार्यरत रहीं। इस इस्तीफे की जोमैटो ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी है। कंपनी ने बताया-सेबी लिस्टिंग विनियमों के विनियमन 30 के अनुसार हम सूचित करना चाहेंगे कि सुश्री आकृति चोपड़ा ने इस्तीफा दे दिया है। आकृति ने अपने अन्य हितों को आगे बढ़ाने के लिए इस्तीफा दिया है। उनका इस्तीफा 27 सितंबर, 2024 से प्रभावी हो चुका है। वह 13 वर्षों तक कंपनी के साथ रहीं। इइस दौरान उन्होंने जोमैटो के मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) के रूप में अपनी पिछली भूमिका में कानूनी और वित्त टीमों की स्थापना और विस्तार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

पहले भी हो चुके कई इस्तीफे

जोमैटो की एक अन्य सह-संस्थापक गुंजन पाटीदार ने भी पिछले साल जनवरी में इस्तीफा दे दिया था। उस समय वह मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी के पद पर कार्यरत थीं। इससे पहले नवंबर 2022 में एक अन्य सह-संस्थापक मोहित गुप्ता भी जोमैटो से अलग हो गए थे।

कैसे रहे जून तिमाही के नतीजे

जोमैटो का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में नेट प्रॉफिट कई गुना होकर 253 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट सिर्फ दो करोड़ रुपये था। चालू वित्त वर्ष की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में परिचालन आय 74 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 4,206 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वर्ष अप्रैल-जून में 2,416 करोड़ रुपये थी। तिमाही में कुल व्यय बढ़कर 4,203 करोड़ रुपये हो गया, जो एक वर्ष पूर्व इसी तिमाही में 2,612 करोड़ रुपये था।

जोमैटो के शेयर का हाल

सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को जोमैटो के शेयर 278.25 रुपये पर बंद हुए। एक दिन पहले के मुकाबले शेयर 1.97% टूटकर बंद हुआ। शेयर का ऑल टाइम हाई 298.20 रुपये है।

Show More

Related Articles

Back to top button