राजधानी रायपुर में ज़ीशान ने की शुरु की नानवेज की नई और अनोखी शुरुआत
रायपुर. राजधानी बैजनाथ पारा पानी टंकी के पास ज़ीशान होटल एवं रेस्टोरेंट का शुभारंभ हुआ रेस्टोरेंट के मैनेजर अशरफ भाई ने हमारे संवाददाता को बताया कि हम ने नानवेज की एक नई शुरुआत की है जो रायपुर में एक अलग पहचान बन चुकी है मजलिस अरबी यन मंदी नाम से शुरू हुई जो शहर में चर्चा का विषय बन चुका है एक बेहतरीन कैबिन में परिवार सहित 20 लोगों की बैठक की एक अलग और अनूठी पहल की गई है 12 साल पहले ज़ीशान के संस्थापक आज़म हुसैन ने तेलंगाना से इसकी शुरूआत की जो आज संपूर्ण भारत में अपनी नई पहल से अपनी एक अलग पहचान बनाई है उसी तर्ज़ पर राजधानी रायपुर में भी इसकी शुरूआत की गई है मजलिस अरबी यन मंदी टेस्टी खाना ही नहीं बेहतरीन अंदाज में पेश किया जा रहा है कैबिन यूक्त रेस्टोरेंट में हैदराबादी व्यंजन का लूफ्त लिया जा रहा है वेज नानवेज के साथ विषेश तौर पर चिकन फ्राई मंदी मटन फ्राई मंदी चिकन जूसी मंदी मटन जूसी मंदी चिकन टिक्का मंदी इसके आलावा चिकन मूगलाई मूगलाई कबाब चाइनिज़ हैदराबादी दम बिरयानी के साथ क ई वैरायटी ज़ीशान में उपलब्ध है