युवराज सिंह ने की रोहित शर्मा की तारीफ, बोले- वह टीम प्लेयर है और हमेशा टीम ही उसकी…
नई दिल्ली. भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर और वर्ल्ड कप 2011 के प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट युवराज सिंह ने टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की। वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मैच से पहले युवराज सिंह ने कहा है कि रोहित शर्मा बड़े टीम प्लेयर हैं और वह हमेशा टीम को ही आगे रखते हैं। उन्होंने दावा किया है कि रोहित शर्मा एक महान कप्तान हैं और ये हम सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ देख चुके हैं।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले वर्ल्ड कप 2023 फाइनल मैच से पहले युवराज सिंह ने आज तक पर बात करते हुए कहा, “रोहित शर्मा एक टीम प्लेयर हैं। उनके लिए टीम हमेशा प्राथमिकता रहती है। वह दबाव में एक महान कप्तान हैं और यह सेमीफाइनल में स्पष्ट हुआ। वह खेल के दिग्गज हैं, लेकिन एक चीज जो सबसे अलग है वह है उनकी कप्तानी और गेंदबाजी रोटेशन।” युवराज ने बताया कि वह जानते थे कि न्यूजीलैंड की टीम सेमीफाइनल में साझेदारी कर रही है, लेकिन उन्होंने अपने प्रमुख गेंदबाजों को बचाकर रखा था। युवी ने कहा, “रोहित ने जसप्रीत बुमराह को लगाया था, लेकिन उनकी गेंद पर कैच छूट गया था। इसके बाद जल्द ही उन्होंने मोहम्मद शमी को लगाया तो उन्होंने विकेट लिया। रोहित को पता था कि मुंबई के मैदान पर काफी रन बनते हैं और यही वजह थी कि उन्होंने प्रमुख गेंदबाजों के ओवर बचाकर रखे थे।”
रोहित शर्मा ने इस बात को वर्ल्ड कप 2023 में साबित कर दिया है कि वह टीम के लिए कुछ भी कर सकते हैं। रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप 2023 के पहले मैच में सिर्फ रन नहीं बनाया था, लेकिन अगले हर मैच में वे टीम को तेज शुरुआत दिलाने में सफल रहे। रोहित शर्मा एक शतक और 3 अर्धशतक जड़ चुके हैं। रोहित शर्मा टीम के लिए खेल रहे थे और बड़े शॉट लगाने के चक्कर में आउट हुए, अन्यथा उनके शतकों की संख्या और बढ़ सकती थी।