मनोरंजन

YRKKH का नया प्रोमो वीडियो हुआ लीक? रूही से हिसाब बराबर करने लौटेगी अभिरा!

टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की कहानी इस वक्त काफी दिलचस्प मोड़ से गुजर रही है। एक तरफ जहां अभिरा घर छोड़कर जा चुकी है, वहीं दूसरी तरफ अब रूही घरवालों और अरमान के दिल में जगह बनाने के लिए पूरा जोर लगा रही है। अभिरा ने जाते-जाते ना सिर्फ अरमान पौद्दार का घमंड तोड़ दिया बल्कि दादी सा को भी उनकी औकात दिखा दी। लेकिन क्या अरमान और अभिरा बहुत लंबे वक्त तक दूर रह पाएंगे। क्योंकि अभिरा के सिर से तो अरमान के इश्क का भूत उतर गया है लेकिन अरमान अभी भी अभिरा की बड़बड़ भूल नहीं पा रहा है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो गया है।

YRKKH का प्रोमो वीडियो हुआ लीक

वीडियो में अरमान पौद्दार और अभिरा को रोमांटिक अंदाज में देखा जा सकता है। अरमान जहां अभिरा की पढ़ाई करने वाली मेज पर बैठा हुआ है तो वहीं अभिरा रॉयल ब्लू कलर का खूबसूरत सूट पहने उसकी गोद में बैठी है। दोनों एक दूसरे की आंखों में खोये हुए हैं, लेकिन क्या इस सीन की वजह से ऐसा माना जा सकता है कि अरमान और अभिरा फिर से एक हो गए हैं। फैंस की मानें तो इस बात की संभावना ज्यादा है कि अरमान अभिरा के बारे में सोच रहा हो या फिर अभिरा ही अरमान के ख्यालों में खोई हुई हो।

रूही से हिसाब करने लौटेगी अभिरा

जाहिर है यह तो वक्त ही बताएगा कि दोनों फिर से करीब आएंगे या नहीं, लेकिन एक बात साफ है कि सीरियल को देखने वालों में एक बड़ी तादात ऐसे लोगों की है जो अभिरा और अरमान को साथ देखना चाहते हैं। रूही ने जिस तरह अभिरा को पहले घरवालों की नजरों में बुरा बनाया उसका हिसाब होना भी अभी बाकी है। ऐसे में देखना होगा कि मेकर्स कितने वक्त तक कहानी को इसी ट्रैक पर रख पाते हैं। क्योंकि अभिरा की पढ़ाई पूरी होने के बाद ही सही। रूही से हिसाब करने और अपने पति को वापस पाने के लिए लौटना ही चाहिए।

Show More

Related Articles

Back to top button