भारत

यूट्यूबर मनीष कश्यप ने किया ऐलान : वे खुद की गिरफ्तारी देने से पहले देंगे बीजेपी से इस्तीफा

इस साल के अंत में बिहार विधानसभा चुनाव होना है। ऐसे में बिहार के सियासी गलियारों में चुनावी कयास खूब लगाए जा रहे हैं। सीएम नीतीश के कारनामे को लेकर यहां की राजनीति पहले से ही गरमाई हुई है। इसी बीत अब यूट्यूबर मनीष कश्यप का एक नया मामला सामने आया है, जो लगाताक चर्चा का विषय बना हुआ है। आज के इस आर्टिकल में इसी के बारे में इनसाइड स्टोरी जानने की कोशिश करेंगे।

हमेशा सुर्खियों में रहने वाले बिहार के यूट्यूबर मनीष कश्यप ने बीजेपी छोड़ने का फैसला ले लिया है। दरअसल, बिहार के पॉपुलर यूट्यूबर मनीष कश्यप ने ऐलान किया है कि वे खुद की गिरफ्तारी देने से पहले भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफा दे देंगे। मनीष कश्यप ने शुक्रवार यानी 28 मार्च, 2025 को आधिकारिक रूप से भाजपा से इस्तीफा देने वाले हैं।

यूट्यूबर कश्यप ने दावा किया है कि उनके यूट्यूब चैनल पर छपरा के दिघवारा थाना क्षेत्र में महिलाओं की पिटाई की खबर चलाने के बाद उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। ऐसे में यूट्यूबर मनीष कश्यप ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि गिरफ्तारी से पहले मैं बीजेपी से इस्तीफा दूंगा, फिर मैं खुद की गिरफ्तारी सौंपूंगा।

दरअसल, लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान मनीष कश्यप बीजेपी में शामिल हुए थे। तब उन्होंने कहा था कि मेरी विचारधारा बीजेपी से मेल खाती है और मैं अपनी मां के कहने पर इसमें शामिल हुआ हूं। और अब बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक कुछ महीने पहले इसी बीजेपी से इस्तीफा देने जा रहे हैं। ध्यान देने वाली बात यह है कि यूट्यूबर मनीष कश्यप को दिल्ली में बीजेपी की सदस्यता दिलाई गई थी।

ये है पूरा मामला

बिहार के सारण जिला प्रशासन ने 11 यूट्यूब चैनलों पर FIR दर्ज किया है। पुलिस की एफआईआर में मनीष कश्यप का भी चैनल है। सभी लोगों पर एक पक्षीय खबर चलाने का आरोप है। प्रशासन के बयान के मुताबिक, इन सभी 11 मीडिया चैनल के फैलाए हुए झूठी न्यूज से लोक शान्ति और कानून व्यवस्था के लिए गंभीर चुनौती उत्पन्न हुई है, जिससे समाज में अराजकता और अव्यवस्था उत्पन्न हो सकती है। इस मामले में 11 सोशल मीडिया प्रोफाइल/पेज और कुछ अज्ञात चैनलों पर साइबर थाना कांड सं0- 85/25, दिनांक-25.03.25, धारा 353 (1) (बी), 352 (2) बीएनएस और 67 आइटी एक्ट दर्ज किए जाने की खबर है।

आपको जानकारी के लिए बताते चलें कि इस साल के अंत में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में सीएम नीतीश को लेकर फिर से सत्ता में आने को लेकर सस्पेंस बनता जा रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि, सीएम नीतीश के कारनामें के कारण बिहार की राजनीति में अलग से भूचाल आया हुआ है। यहां की दूसरी राजनीतिक पार्टियां सीएम नीतीश की हेल्थ सर्टिफिकेट मांग रही है। यहां, तक की जन सुराज के मुखिया प्रशांत किशोर ने भी सुशासन बाबू का हेल्थ सर्टिफिकेट मांग लिया है। अब देखना यह होगा कि यूट्यूबर मनीष कश्यप के बीजेपी से इस्तीफा देने से बिहार की राजनीति में क्या कुछ देखने को मिलता है।

Show More

Related Articles

Back to top button