हमर छत्तीसगढ़

नदी में डूबने से युवक की मौत

दुर्ग।  भिलाई के मदर टेरेसा नगर छावनी का रहने वाला 20 वर्षीय युवक ताकेश उर्फ टिंकू कन्नौजे शिवनाथ नदी में नहाने के दौरान डूब गया। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस उसे नदी से निकालकर जिला अस्पताल लेकर गई, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामला अंजोरा चौकी क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, टिंकू कन्नौजे अपने दोस्त राकेश यादव और बिट्टू के साथ बुधवार की दोपहर क्रिकेट खेलने के लिए गया था। क्रिकेट खेलने के बाद टिंकू ने शिवनाथ नदी में नहाने का प्लान बनाया। तीनों दोस्त बाइक से दुर्ग शिवनाथ नदी में नहाने के लिए गए। राकेश अच्छा तैराक है। वहीं टिंकू को कम तैरना आता था। बिट्टू को तैरना नहीं आता था, इसलिए वो नदी के किनारे ही बैठा था।

राकेश ने बताया कि बुधवार डेढ़ बजे के करीब वो लोग दुर्ग के अंजोरा चौकी अंतर्गत शिवनाथ नदी घाट गए थे। वहां बने डैम के ऊपर से राकेश और टिंकू ने नदी में छलांग लगाई। इसके बाद वो लोग पुराने ब्रिज की तरफ आने लगे। राकेश ने बताया कि उसने टिंकू से पूछा भी कि वो तैरना जानता है या नहीं। इस पर टिंकू ने हां कहते हुए उसके साथ तैरना शुरू कर दिया। बीच नदी में आते-आते टिंकू थक गया और डूबने लगा। इस पर राकेश ने उसका हाथ पकड़ा और उसे किनारे की तरफ ले जाने की कोशिश करने लगा, लेकिन उसे बचा नहीं सका। इसके बाद वो नदी में डूब गया।

Show More

Related Articles

Back to top button