नगर निगम के बिजली कटौती के फैसले पर युवा कांग्रेस का कड़ा विरोध, तत्काल पुनर्विचार की मांग

उत्तर विधानसभा अध्यक्ष, युवा कांग्रेस, श्री नवाज खान ने नगर निगम के उस फैसले की कड़ी निंदा की है, जिसमें सुबह और शाम के समय नाले खोलने के दौरान बिजली कटौती करने का निर्देश दिया गया है। इस भीषण गर्मी में, जब पानी और बिजली जनता की प्राथमिक आवश्यकता है, यह निर्णय शहरवासियों के लिए गंभीर संकट पैदा कर सकता है।
श्री नवाज खान ने कहा, “नगर निगम का यह फैसला जनविरोधी और अव्यवहारिक है। बिजली कटौती से पानी की आपूर्ति बाधित होगी, जिससे आम जनता, खासकर बच्चे, बुजुर्ग और मरीज, पानी की किल्लत और गर्मी की मार झेलने को मजबूर होंगे। यह जनता के मूल अधिकारों का हनन है।
“युवा कांग्रेस ने नगर निगम और जिला प्रशासन से मांग की है कि इस निर्णय पर तत्काल पुनर्विचार किया जाए और बिजली-पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं को निर्बाध रूप से सुनिश्चित करने के लिए वैकल्पिक उपाय अपनाए जाएं। श्री खान ने चेतावनी दी कि यदि यह फैसला वापस नहीं लिया गया, तो युवा कांग्रेस जनता के हित में सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने को बाध्य होगी।