हमर छत्तीसगढ़

युवक ने ट्रेन के सामने आकर की आत्महत्या, मौके पर ही मौत

रायपुर । एक युवक ने ट्रेन के सामने आकर अपनी जान दे दी। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना तिल्दा रेलवे स्टेशन की है। हालांकि युवक के खुदकुशी के कारणों का पता नहीं चल पाया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को जब्‍त कर पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार बिलासपुर से रायपुर जाने वाली ट्रेन तिल्दा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म एक पहुंचने वाली थी। इससे पहले एक युवक पटरी पर आकर लेट गया। ट्रेन जैसे प्‍लेटफार्म पर पहुंची, युवक ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। इस घटना में युवक का सिर धड़ से अलग हो गया।

घटना लगभग बुधवार सुबह 9:30 का बताया जा रहा है। मृतक युवक की पहचान 24 वर्षीय नीतेश कुमार निषाद के रूप में हुई है, जोकि गरियाबंद के फिंगेश्वर के परसदा कला वार्ड क्रमांक 3 का निवासी है। हालांकि युवक के आत्‍महत्‍या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।ट्रेन के सामने आकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

Show More

Related Articles

Back to top button