भारत

आपका अहंकार शौचालय में बह गया; केजरीवाल को सुकेश का लेटर

नई दिल्ली. दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) की हार के बाद जहां भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के तमाम नेता तंज कस रहे हैं तो इस बीच जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने अरविंद केजरीवाल को लेटर लिखा है। मंडोली जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखकर ने केजरीवाल पर तीखे शब्दबाण चलाए तो उन्हें अपनी भविष्यवाणी भी याद दिलाई, जिसमें उसने कहा था कि आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल भी चुनाव हार जाएंगे। सुकेश ने पूर्व सीएम को राजनीति से संन्यास की सलाह भी दी।

सुकेश ने अपनी बातें याद दिलाते हुए लिखा, ‘सबसे पहले मैं आपको, मनीष जी और सत्येंद्र जी को अपनी सीटें हारने के लिए बधाई देता हूं, और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आपकी कट्टर भ्रष्ट पार्टी AAP चुनाव हार गई। केजरीवाल जी अगर आपके पास मेरे पिछले पत्र सुरक्षित हैं तो कृपया वे पत्र देखें जो मैंने 3, 6, 8 महीने पहले लिखे थे, मैंने आपको चुनौती दी थी कि आप अपनी सीट हार जाएंगे और AAP सत्ता से बाहर हो जाएगी।’

सुकेश चंद्रशेखर ने आगे लिखा, ‘केजरीवाल जी आज बिल्कुल वैसा ही हुआ है। आपको बाहर निकाल दिया गया है, आपका सारा अहंकार आपके साथ ही शौचालय में बह गया है। आपके सारे जुमले बेनकाब हो चुके हैं और सही साबित हो चुके हैं, दिल्ली की जनता ने आपको और आपकी दुनिया की सबसे भ्रष्ट पार्टी को सचमुच लात मार दी है।’

पूर्व जेल मंत्री सत्येंद्र जैन पर वसूली और अरविंद केजरीवाल पर चंदे को लेकर कई आरोप लगा चुके सुकेश ने आम आदमी पार्टी की हार के बाद पंजाब में भी हार की ‘भविष्यवाणी’ की और केजरीवाल को संन्यास लेने की सलाह दी। उसने लिखा, ‘अब केजरीवाल जी, आप और आपके साथियों को थोड़ी शर्म आनी चाहिए और राजनीति से संन्यास ले लेना चाहिए, राजनीतिक संन्यास ले लेना चाहिए क्योंकि अगली बार पंजाब से भी आपका सफाया हो जाएगा।’

Show More

Related Articles

Back to top button