हमर छत्तीसगढ़

युवा विधायक देवेन्द्र यादव दिखे नये तेवर व नये अंदाज में

भिलाई । विधानसभा घेराव करने के इस कार्यक्रम में भिलाई के युवा विधायक देवेन्द्र यादव व एनएसयूआई तथा युवक कांग्रेसियों के साथ विधानसभा की ओर कूच किये। पूरे जोश खरोश के साथ राज्य की सरकार की बिगडती हुई कानून व्यवस्था को लेकर विरोध प्रकट किया और राज्य सरकार के लचर कानून व्यवस्था को जल्द सुधारने की कहा।  देवेन्द्र यादव ने कहा कि पिछले 8 महिने में प्रदेश में कानून नाम की कोई चीज नही है।

जहां देखों वही हत्या, बलात्कार, लूट, चोरी, धोखाधडी हो रही है, भाजपा राज में अपराधियों के दिल मे पुलिस का खौफ खत्म हो गया है। इस घेराम कार्यक्रम में भिलाई से भिलाई तीन चरोदा महापौर निर्मल कोसरे, पार्षद एकंाश बंछोर, लक्ष्मीपति राजू, के साथ ही कई कांग्रेसी पार्षद, अफरोज खान, फारूक  खान सहित बडी संख्या में कांग्रेसी शामिल हुए।

Show More

Related Articles

Back to top button