हमर छत्तीसगढ़हादसा

तेज रफ्तार कार ने युवक को कुचला,मौत

रायपुर। वीआईपी रोड में रफ्तार का कहर ऐसा है कि कभी भी किसी भी वक्त दुर्घटना हो जाती है,कई मौतें हो चुकी हैं फिर भी न तो घटना रूक रही हैं और न ही लोग सचेत हो रहे हैं अब ताजा घटना बता रहे हैं कल की जब दोपहर 3.30  बजे का समय होगा फुंडहर चौक पर तेज रफ्तार कार ने न केवल स्कूटी सवार युवक को पीछे से टक्कर मारा बल्कि कार ड्राइवर ने युवक को करीब 50 मीटर घसीट दिया और कार जाकर दो ऑटो से भिड़ गई। ऑटो में सवार लोग भी घायल हो गए। तडफ़ते युवक की मौत हो गई है। जिसकी पहचान नहीं हो पाई है। घटना के बाद कार ड्राइवर भाग खड़ा हुआ। पुलिस अज्ञात में मामला दर्ज करते हुए पड़ताल कर रही है। वहीं आसपास के कुछ लोगों का कहना है कि धनाड्य परिवार के लोग अक्सर महंगी गाडिय़ों में तेज रफ्तार से चलाते हुए इस रोड पर गुजरते हैं,संभव है ऐसा कोई कार ड्राइव कर रहा होगा। 

Show More

Related Articles

Back to top button