Prime Video की इन 5 फिल्मो को देखकर खड़े हो जायेंगे आपके रोंगटे
अगर आप ओटीटी की दुनिया में खोए रहना पसंद करते हैं तो यह रिपोर्ट आपके लिए ही है। हम आपके लिए एक लिस्ट लेकर आए हैं, जिसमें मशहूर डिजिटल प्लेटफॉर्म अमेज़न प्राइम वीडियो की फिल्मों की लिस्ट है, जो आपको सिर्फ यहीं देखने को मिलेगी। नवाजुद्दीन सिद्दीकी और सान्या मल्होत्रा की एक फिल्म है और दो इरॉटिक फिल्में भी हैं. अगर आप इस सप्ताहांत कुछ नया देखने की योजना बना रहे हैं तो द वॉयर्स एक अच्छा विकल्प है। अगर आप सस्पेंस से भरपूर कुछ देखना चाहते हैं तो ‘डीप वॉटर’ देख सकते हैं। आइए बिना किसी देरी के पढ़ें ये पूरी लिस्ट।
माई फॉल्ट
‘माई फॉल्ट’ एक स्पैनिश रोमांटिक ड्रामा है। इसका निर्देशन डोमिंगो गोंजालेज ने किया है। फिल्म में निकोल वालेस और गेब्रियल ग्वेरा भी हैं। यह मर्सिडीज रॉन की इसी नाम की वॉटपैड कहानी पर आधारित है।
डीप वॉटर
‘पति, पत्नी और वो’. ऐसी कई कहानियां आपने देखी होंगी, लेकिन ‘डीप वॉटर’ में कुछ अलग और सस्पेंस से भरपूर कहानी देखने को मिलेगी। यह एक कामुक मनोवैज्ञानिक थ्रिलर फिल्म है, जिसका निर्देशन एड्रियन लिन ने किया है।
गाइ रिची द कोवनेंट
यह एक अमेरिकी एक्शन ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन गाइ रिची ने किया है। इसमें जेक गिलेनहाल और डार सलीम मुख्य भूमिका में हैं। अगर आप सेना, युद्ध, गोलाबारी, तबाही के दृश्य देखना चाहते हैं, जिसमें भावनाएं भी हों तो यह फिल्म बेहतर विकल्प है।
फोटोग्राफ
यह साल 2019 में रिलीज हुई थी। इसका निर्देशन रितेश बत्रा ने किया है। फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और सान्या मल्होत्रा मुख्य भूमिका में हैं। अगर आप कोई मजेदार, मनोरंजक और इमोशन से भरपूर फिल्म देखना चाहते हैं तो इस वीकेंड देख सकते हैं।
द वॉयजर्स
फिल्म ‘द वॉयजर्स’ एक अमेरिकी कामुक थ्रिलर फिल्म है, जिसे माइकल मोहन ने लिखा और निर्देशित किया है। इसमें एक ऐसे जोड़े की कहानी दिखाई गई है जो अपने पड़ोसी की जासूसी करता है। इसके बाद कहानी में जो ट्विस्ट आएगा वह आपको हैरान कर देगा।