सियासी गलियाराहमर छत्तीसगढ़
योगेश तिवारी रहे खाली हाथ,चिंतामणि महाराज चिंता मैं। भाजपा ने बची हुई 4 सीटों पर भी उम्मीदवार उतारे, देखें सूची
रायपुर. कुछ दिन पहले भाजपा में शामिल हुवे पूर्व कांग्रेसी वा जोगी कांग्रेस नेता योगेश तिवारी को भाजपा से बेमेतरा से टिकिट नहीं मिली। अब आगे यह देखना है की योगेश तिवारी फिर बेमेतरा से निर्दलीय पर्चा भरते है या भाजपा उम्मीदवार के लिए दिल से काम करते है।
भाजपा ने बची हुई 4 सीटों बेमेतरा, कसडोल, अंबिकापुर और बेलतरा से अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. देखे सूची