52 वीक हाई पर पहुंचा Yes Bank का शेयर, बेचें, खरीदें या होल्ड करें?
नई दिल्ली. प्राइवेट बैंक यस बैंक के शेयरों का भाव आज 23 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था। यह बैंक का 52 वीक हाई है। पिछले एक महीने से यस बैंक के शेयरों की कीमतों में लगातार तेजी देखने को मिली है। मौजूदा स्थितियों को देखकर लग रहा है कि बैंक की शेयर बाजार में रफ्तार कम नहीं होने जा रही है।
बीएसई में यस बैंक के शेयर 22 रुपये के लेवल पर ओपन हुए थे। लेकिन शुक्रवार की क्लोजिंग की तुलना में करीब 5 प्रतिशत की उछाल के बाद ये 23 रुपये के लेवल तक पहुंच गए। यस बैंक के शेयरों पर नजर रखने वाले एक्सपर्ट के अनुसार स्टॉक का फंडामेंटल और टेक्निकल पक्ष मजबूत नजर आ रहा है। एक्सपर्ट के अनुसार चार्ट पैटर्न पर भी यस बैंक मजबूत नजर आ रहा है। 21 रुपये के ब्रेक आउट को ध्यान में रख सकते हैं। आने वाले कुछ दिनों में यस बैंक के शेयर 25 रुपये से 28 रुपये के लेवल तक जा सकते हैं।
राकेश बंसल वेंचर्स के को-फाउंडर राकेश बंसल कहते हैं, “यस बैंक 2018 के क्रासिस के बाद मजबूत नजर आ रहा है। प्राइवेट बैंक ने बताया है कि उनके पास 75 लाख से ग्राहक हैं। मौजूदा समय में यस बैंक के पास 3.54 लाख करोड़ रुपये का टोटल एसेट है। यस बैंक यूपीआई पेमेंट्स में नंबर एक है। मौजूदा समय में देश में यस बैंक के पास 1192 ब्रांच हैं।” बीते एक महीने के दौरान इस प्राइवेट बैंक के शेयरों की कीमतों में 13 प्रतिशत से अधिक की उछाल देखने को मिली है। बीते 6 महीने में यह स्टॉक पोजीशनल निवेशकों को 40 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न देने में सफल रहा है। यस बैंक का 52 वीक लो लेवल 14.10 रुपये प्रति शेयर है।