खेल जगत
यशस्वी की नेट प्रैक्टिस में तूफानी बल्लेबाजी
नई दिल्ली । आईपीएल 2024 का आगाज 22 मार्च से हो रहा है। इस लीग में राजस्थान रॉयल्स की टीम अपना पहला मैच लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 24 मार्च को खेलेगी। यह मुकाबला जयपुर में दोपहर 3 बजकर 30 मिनट से खेला जाएगा। इस मैच से पहले राजस्थान के धांसू बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जहां वो तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते दिखे। यशस्वी जायसवाल का एक वीडियो राजस्थान रॉयल्स ने शेयर किया, जिसमें वो धांसू अंदाज में बल्लेबाजी करते दिख रहे हैं।