यशस्वी मचाएंगे गदर, ऐसा करते ही बन जाएंगे WTC के इतिहास में ये कारनामा करने वाले विश्व क्रिकेट के पहले खिलाड़ी
भारत और इंग्लैंड के बीच आखिरी टेस्ट धर्मशाला में खेला जायेगा, टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में पहला मुकाबला गवाने के बाद टीम इंडिया ने उसके बाद लगातार तीन मुकाबले जीतकर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 3 – 1 से आगे है. इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में दो दोहरे शतक लगा चुके यशस्वी जायसवाल ने अब तक चार मुकाबलों में 655 रन बना चुके हैं, यशस्वी ने इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापट्टनम में खेले गए दूसरे टेस्ट और राजकोट में खेले गए चौथे टेस्टमे दोहरा शतक लगाया था. भारतीय सरजमीं पर अपना पहला टेस्ट सीरीज खेल रहे यशस्वी ने अपने काबिलियत से विश्व क्रिकेट को रूबरू करवाया और कई रिकॉर्ड तोड़ें, हालाँकि आखिरी टेस्ट में भी उनके पास कई ऐसे रिकॉर्ड हैं जिसे वो तोड़ सकते हैं.
जायसवाल के रिकॉर्ड की बात करें तो धर्मशाला में एक और बड़ा रिकॉर्ड वो अपने नाम का सकते हैं. जी हां जायसवाल इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट में 29 रन बनाने के साथ ही टेस्ट क्रिकेट में अपना एक हज़ार रन पूरा कर लेंगे और इसी के साथ वो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के मौजूदा 2023 – 2025 चक्र में 1000 रन पूरा करने वाले पहले बल्लेबाज़ बन जायेंगे.
जायसवाल ने WTC के मौजूदा चक्र में 8 मुकाबलों के 15 परियो में 971 रन बना चुके हैं और दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी उस्मान ख्वाजा हैं जिन्होंने 11 टेस्ट में 916 रन बनाए हैं. धर्मशाला में 29 रन बनाने के साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के मौजूदा चक्र में 1000 बनाने के रिकॉर्ड के साथ यशस्वी जायसवाल WTC के इतिहास में सबसे तेज़ एक हज़ार रन पूरा करने वाले खिलाड़ी बन जायेंगे.
खिलाड़ी देश मैच रन औसत सर्वश्रेष्ठ स्कोर 100/50
1. यशस्वी जयसवाल भारत 8 971 69.35 214* 3/3
2. उस्मान ख्वाजा ऑस्ट्रेलिया 11 918 43.61 141 1/5
3. जैक क्रॉली इंग्लैंड 9 808 47.52 189 1/5
4. स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया 11 718 37.78 110 1/4
5. मिशेल मार्श ऑस्ट्रेलिया 9 670 47.85 118 1/5