भारत

यादव की स्वच्छता को स्वभाव में शामिल करने की अपील

भोपाल, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर राज्य में शुरु हो रहे स्वच्छता ही सेवा अभियान के बीच प्रदेश के नागरिकों से स्वच्छता को अपने स्वभाव में शामिल करने की अपील की है।
डॉ यादव ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, ‘स्वच्छता ही सेवा – 2024 अभियान, यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में 17 सितंबर 2024 से 2 अक्टूबर 2024 तक ‘स्वच्छता ही सेवा’ पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। आइये, हम सभी अपने स्वभाव एवं संस्कारों में स्वच्छता को अपनाकर माननीय प्रधानमंत्री जी के ‘स्वच्छ भारत’ के लक्ष्य को साधने में अपनी भूमिका निभाएं व देश-प्रदेश को स्वच्छ बनाएं।’

Show More

Related Articles

Back to top button