अतुल जैन को जन्मदिन की बधाई

रायपुर। जन्मदिन की बधाई देते राजनीतिक संपादक ज़ाकिर घुरसेना ने कहा, हमारे आदरणीय अतुल जैन साहब अतुल भैया को आज उनके यौमे विलादत के मौके पर दिल की गहराईयों से मै बधाई शुभकामनाएं मुबारकबाद देता हूं। अतुल भैया सबसे आत्मीयता से मिलते हैं, इंसान किसी बात पर कभी गुस्सा हो ही जाता है लेकिन मैने आज तक लगभग 40 सालों से उनसे मिलना जुलना है कभी गुस्सा होते देखा नहीं। यही वजह है कि सारे लोग उनके दफ्तर में आते ही रहते हैं।
वे दोस्तों के साथ बैठते ही नहीं हैं बल्कि खड़े रहते हैं यह उनका प्रेम है साथ ही तकलीफ के दिनों में उनसे मिले सहयोग उनको सबसे अलग रखता है। या ये कहें कि वे कई लोगों के खुशहाल रहने के माध्यम भी बने हैं। अख़बार जगत के साथियों को अगर मिलना है तो कोई यह नहीं बोलता था कि उनके दफ्तर में मिलना है सब यही कहते थे आज सिटी ऑफिस में मुलाक़ात करना है यानी सारे अख़बार वालों का मिलन केंद्र भी है अतुल भैया का दफ्तर। वहां बैठकर चाय काफ़ी और चाट गुपचुप का लुत्फ भी सब उठाते थे, आज भी है। इंसान की जिंदगी का यह अहम दिन होता है यौमे विलादत यानी जन्मदिन। इस खुशी के मौके पर मेरी यही दुआ है कि …
आपके जीवन में खुशियों की बहार बहे
आपके चेहरे पर हमेशा मुस्कान रहे
आपकी जिंदगी में हमेशा सबका प्यार बरसे… घुरसेना