भारत

यादव ने दिए रतलाम जिले की जनजाति वर्ग की छात्राओं को परीक्षाएं दिलाए जाने के निर्देश

भोपाल, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने रतलाम जिले के एक शैक्षणिक संस्थान की जनजाति वर्ग की छात्राओं को फॉर्म नहीं भर पाने के कारण परीक्षाओं से वंचित किए जाने के मामले में चिकित्सा शिक्षा विभाग को छात्राओं को आज से शुरु होने वाली परीक्षाओं में शामिल करने के निर्देश दिए हैं।
डॉ यादव के कार्यालय ने आज सुबह इस बारे में एक्स पर पोस्ट करते हुए जानकारी दी। जानकारी के अनुसार रतलाम जिले के गेटवेल इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल एंड नर्सिंग कॉलेज की जीएनएम सेकंड ईयर की जनजाति वर्ग की छात्राएं समय पर फॉर्म नहीं भरने के कारण परीक्षा नहीं दे पा रही थीं। ये मामला कैबिनेट मंत्री चैतन्य काश्यप के माध्यम से मुख्यमंत्री डॉ यादव के संज्ञान में लाया गया। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने समस्या के त्वरित समाधान तथा सभी छात्राओं को परीक्षा में सम्मिलित करने के लिए चिकित्सा शिक्षा विभाग को तत्काल निर्देशित किया, जिसके बाद सभी छात्राओं को परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए विशेष अनुमति प्राप्त हुई।
एक्स पोस्ट में कहा गया है कि अब ये सभी छात्राएं आज से शुरू होने वाली अपनी सभी परीक्षाएं दे पाएंगी।

Show More

Related Articles

Back to top button