27 करोड़ का पहलवान…तीसरी बार भी ऋषभ पंत का नहीं चला बल्ला, आ गए ट्रोलर्स के निशाने पर

ऋषभ पंत का जारी सीजन में प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। आईपीएल 2025 में नई टीम के साथ खेलने उतरे ऋषभ पंत तीन मैच खेल चुके हैं लेकिन इस दौरान वह रन बनाने के लिए संघर्ष करते हुए दिखे हैं। उनके खराब प्रदर्शन का असर टीम पर भी पड़ रहा है, क्योंकि उनकी कप्तानी में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम तीन में से दो मैच हार गई है। ऋषभ पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रुपये देकर अपनी टीम में शामिल किया था, वह आईपीएल के सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी हैं।
आईपीएल 2025 में ऋषभ पंत उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शून्य और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 15 रन बनाए। पंजाब किंग्स के खिलाफ घरेलू मैदान पर लखनऊ के कप्तान दो रन ही बना सके। लखनऊ के 27 करोड़ सिर्फ एक खिलाड़ी पर खर्च करने पर अब सवाल उठने लगे हैं, क्योंकि कईयों का मानना है कि इससे टीम अपने स्क्वॉड पर ज्यादा पैसे नहीं खर्च कर पाई।
सोशल मीडिया पर ऋषभ पंत पर काफी मीम्स बन रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ”बीसीसीआई को ऋषभ पंत को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर देना चाहिए। वह विकेटकीपर की सूची में टॉप-10 में भी नहीं आता।” एक यूजर ने लिखा, ”27 करोड़ का पहलवान ऋषभ पंत हर आईपीएल मैच में।”
लखनऊ सुपर जायंट्स ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के सातवें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 23 गेंदे शेष रहते पांच विकेट से हराकर टूर्नामेंट में पहली जीत दर्ज की। पंजाब किंग्स की यह लगातार दूसरी जीत है और वह अंक तालिका में चार अंक के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गई है।