हमर छत्तीसगढ़

विश्वविख्यात अनिरुधाचार्य महाराज की श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह का आयोजन 19 जनवरी से …दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक कथा श्रोता करेगें श्रवण

रायपुर. राजधानी की गुढियारी में 19 जनवरी से विश्वविख्यात कथा वाचक श्री अनिरूद्धाचार्य जी महाराज श्रीमद् भागवत कथा का सप्ताह में कथावाचन करेगें विश्वविख्यात कथा वाचक परम् पूज्य श्री अनिरुधाचार्य महाराज कथा वाचन करने पहली बार राजधानी रायपुर आ रहे है।

शोभा यात्रा के साथ करेगें स्वागत-
18 जनवरी को भारत माता चौक से भव्य शोभायात्रा शाम को 6 बजे निकलेगी जिसमें अनिरुधाचार्य महाराज विराजमान होंगे।
कथा प्रतिदिन दोपहर को 1 बजे से शाम 4 बजे तक होगी
जिसका लाइव प्रसारण संस्कार टीवी के साथ महाराज जी के फेसबुक और यूट्यूब चैनल पर होगा।
23 जनवरी को विशाल धर्मसभा हिन्दू हृदय सम्राट व हैदराबाद के भाग्यनगर से भाजपा विधायक टी. राजा सिंह शामिल होंगे।
उक्त जानकारी रायपुर प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकारवार्ता के दौरान श्रीमद् भागवत कथा आयोजन समिति के गौतम शर्मा, कान्हा बाज़ारी, विकास सेठिया, अभिषेक अग्रवाल, ओमप्रकाश मिश्रा ने दी।
आयोजक समिती ने बताया कि बांके बिहारी चरण सेविका की सुनीता सत्यनारायण बाजारी व गुढिय़ारी हनुमान मंदिर ट्रस्ट के सहयोग से राजधानी रायपुर के वासियों को पहली बार विश्वविख्यात कथा वाचक परम् पूज्य श्री अनिरुधाचार्य महाराज के श्रीमुख से 19 से 25 जनवरी तक धर्म प्रेमियों को गुढिय़ारी स्थित हनुमान मंदिर प्रागंण कथा स्थल में कथा श्रवण करने का लाभ मिलने जा रहा है।
अनिरुधाचार्य महाराज ने संकल्प लिया है कि जब तक भारत हिन्दू राष्ट्र नहीं बन जाता तब तक वे लोगों को जागरुक करते रहेंगे। अनिरुधाचार्य महाराज की श्रीमद् भागवत कथा की तैयारियों को लेकर समिति का भी गठन किया है जो अपने-अपने कार्य में जुटे हुए है। कथा श्रवण करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए समिति ने काफी व्यापक व्यवस्था कर रखी है ताकि श्रद्धालु अनिरुधाचार्य महाराज की कथा बिना कोई परेशानी के सातों दिनो तक श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण करने का सौभाग्य प्राप्त हो सकें। कथा श्रवण करने के लिए 19 जनवरी को छत्तीसगढ़ के राज्यपाल श्री विश्वभूषण हरिचंदन शामिल होंगे वहीं 20 जनवरी को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कथा श्रवण के लिए पहुंचेंगे। मथुरा से आए कलाकारों के द्वारा भव्य राम दरबार बनाया जा रहा है जहां 22 जनवरी को कृष्ण जन्मोत्सव के साथ भगवान राम की विशेष पूजा-अर्चना की जाएगी।
कथा श्रवण करने के लिए लगभग 3 से 4 लाख लोगों की आने की संभावनाओं को देखते हुए डब्ल्यूआरएस मैदान में पार्किंग की व्यवस्था की गई है
वही बहार से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए रूकने की व्यवस्था के साथ ही बुजुर्गों के आने-जाने के लिए नि:शुल्क ई-रिक्शा समिति की ओर से चलाया जाएगा।

Show More

Related Articles

Back to top button