शासकीय दंतेश्वरी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में ’’जनजाति समाज का गौरवशाली अतीत’’ विषय पर हुई कार्यशाला
दंतेवाड़ा, शासकीय दंतेश्वरी स्नातकोत्तर महाविद्यालय दंतेवाड़ा से दी गई जानकारी अनुसार विगत दिवस महाविद्यालय में ’’जनजाति समाज का गौरवशाली अतीत – ऐतिहासिक सामाजिक और आध्यात्मिक योगदान’’ विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया था। इस कार्यशाला के मुख्य अतिथि के रूप में विधायक श्री चैतराम अटामी, उपस्थित थे। इस कार्यशाला में सह प्राध्यापक (वानिकी ) शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय बस्तर जगदलपुर डॉ.संजीवन भूआर्य ने इस विषय पर अपनी व्याख्यान प्रस्तुत किया। इसके अलावा कार्यक्रम के संयोजक डॉ. दिनेश कुमार लहरी ने बताया कि जनजातीय समाज सदियों से अपनी संस्कृति, परंपराओं और मूल्यों को संरक्षित करता आया है। पूर्वजों द्वारा एक समृद्ध विरासत सौंपा गया है, जिसे आगे बढ़ाना होगा। समाज ऐतिहासिक रूप से संघर्ष और बलिदान का प्रतीक रहा है। और उनके द्वारा अपनी स्वतंत्रता और अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ी गई है। समाज की व्यवस्था में सहयोग, समानता और न्याय की भावना हमेशा से विद्यमान रही है। समाज में हर व्यक्ति को सम्मान और अधिकार मिलता है आध्यात्मिक परंपरा जनजातीय समाज के जीवन के मूल्यों को समझने में मदद करती हैं। यह समाज के ऐतिहासिक संघर्ष, सामाजिक व्यवस्था और आध्यात्मिक परंपराओं को भी रेखांकित करता है। कार्यक्रम में महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक, डॉ. शिखा सरकार, डॉ. रत्ना बाला मोहंती, डॉ. के. एम. प्रसाद, सुश्री धारना ठाकुर, श्री राजीव पानीग्राही,श्रीमती रेशमा एक्का, श्री बंशीधर चौहान, श्रीमती सरला पैकरा, श्री सिद्धार्थ देवागन, श्री अमीत साहू समस्त अतिथि व्याख्याता, कर्मचारी, एवं छात्र छात्राएं उपस्थित