भारत

सिलेंडर फटने से 3 बच्चों समेत महिला की मौत

देवरिया ।  देवरिया के भलुअनी थाना क्षेत्र स्थित डुमरी गांव में शनिवार सुबह एक घर में गैस सिलेंडर फटने से महिला और तीन बच्चों समेत चार लोगों की मौत हो गई, जिससे घर में आग लग गई। धमाका इतना तेज था कि कमरे की छत और दीवारें भी क्षतिग्रस्त हो गई हैं।

पुलिस ने बताया कि डुमरी गांव स्थित एक घर में आग लगने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची टीम ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया, जिसमें पता चला कि इस हादसे में महिला और उनके तीन बच्चों की जिंदा जलकर मौत हो गई। मृतकों की पहचान 11 वर्षीय आंचल, 12 वर्षीय कुंदन, 11 महीने की मासूम तृप्ति और 40 वर्षीय आरती गुप्ता के रूप में हुई है।

Show More

Related Articles

Back to top button