खेल जगत

क्या टीम इंडिया दोहराएगी 2011 का इतिहास? World Cup 2023 में मिले हैं ये 9 हिंट

World Cup 2023: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 अब अपने निर्णायक दौर में पहुंच गया है। टीम इंडिया सहित तीन टीमें सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। टीम इंडिया ने अपनी मेजबानी में 2011 वर्ल्ड कप जीता था। इसके ठीक 10 साल बाद फिर से साल 2023 का वर्ल्ड कप इंडिया में है। साल 2011 से लेकर वर्ल्ड कप 2023 तक टीम इंडिया के कप्तान और कई खिलाड़ी बदल चुके हैं। हालांकि, टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली 2011 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा थे। इस दौरान ढेर सारे नए रिकॉर्ड बने और नए रिकॉर्ड टूटे। आइए जानते हैं दोनों वर्ल्ड कप के बीच समानता के बारे में विस्तार से।

पाकिस्तान के खिलाफ रहा एक समान प्रदर्शन वर्ल्ड कप 2011 के सेमीफाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया के पांच गेंदबाजों ने दो-दो विकेट लिए थे। इसी तरह साल 2023 वर्ल्ड कप के ग्रुप टेस्ट मैच में पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया के पांच गेंदबाजों ने दो-दो विकेट लिए। दूसरी ओर इंग्लैंड ने साल 2011 में T20 वर्ल्ड कप 2010 चैंपियन के दौरान एंट्री की थी। इसी तरह 2023 वर्ल्ड कप में भी इंग्लैंड में 2010 T20 वर्ल्ड कप विजेता के तौर पर एंट्री किया। इसके अलावा, साल 2011 वर्ल्ड कप में युवराज सिंह ने आयरलैंड के खिलाफ बतौर स्पिनर पंजा मारा था। इसी तरह रविंद्र जडेजा ने 2023 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 विकेट लिए।

विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ फिर जड़ा शतक टीम इंडिया क्रिकेट गेम्स विराट कोहली 2011 वर्ल्ड कप बांग्लादेश के खिलाफ शतक जमाया था। इसी तरह विराट कोहली के साल 2023 वर्ल्ड कप बांग्लादेश के खिलाफ भी शतक जड़ा है। दूसरी ओर साल 2011 वर्ल्ड कप के अंतिम ग्रुप स्टेज मैच में नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हुए युवराज सिंह ने मैन ऑफ द मैच का खिताब जीता। इसी तरह श्रेयस अय्यर ने अंतिम ग्रुप स्टेज मैच में नीदरलैंड के खिलाफ नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हुए मैन ऑफ द मैच का अवार्ड जीता।

Show More

Related Articles

Back to top button