रिटायरमेंट के बाद भी क्या शिखर धवन खेलेंगे आईपीएल? वीडियो में छिपा है राज
नई दिल्ली. भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने आज यानी शनिवार, 24 अगस्त को इंटरनेशनल और डोमेस्टिक क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया। लगभग 14 साल लंबे करियर का अंत करने के बाद ‘गब्बर’ अपने अपनी जिंदगी की दूसरी पारी खेलने के लिए तैयार हैं। हालांकि फैंस अभी भी एक चीज को लेकर कन्फ्यूजन में हैं कि धवन आईपीएल खेलना जारी रखेंगे या नहीं। कई क्रिकेटर ऐसे हैं जो इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद आईपीएल खेलना जारी रखते हैं, सबसे बड़ा उदहारण एमएस धोनी हैं। धवन आईपीएल खेलेंगे या नहीं इसका राज उन्हीं की वीडियो में छिपा है।
जी हां, शिखर धवन ने अपने रिटायरमेंट के वीडियो में इंटरनेशनल और डोमेस्टिक क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया है, हालांकि उन्होंने वीडियो में कहीं भी आईपीएल से संन्यास को लेकर कोई बात नहीं कही है। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि वह आगामी आईपीएल में फैंस का मनोरंजन करते हुए नजर आएंगे।
शिखर धवन के आईपीएल फ्यूचर पर सबसे पहला सवाल यह है कि उनकी टीम पंजाब किंग्स उन्हें इस बार मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन करेगी या नहीं। धवन पिछले साल तक पंजाब किंग्स के कप्तान थे, मगर बीच आईपीएल सीजन में उन्हें इंजरी हुई थी जिसकी वजह से वह ज्यादातर मैच नहीं खेल पाए थे। उनकी जगह सैम कुर्रन ने कप्तानी की थी।
धवन अब 38 साल के हो गए हैं, उनकी उम्र और फिटनेस को ध्यान में रखते हुए पंजाब किंग्स मुश्किल ही उन्हें रिटेन खिलाड़ियों में रखना चाहेगा। पीबीकेएस उनकी जगह किसी युवा खिलाड़ी में इनवेस्ट करना चाहेगी। ऐसे में उम्मीद लगाई जा सकती है कि गब्ब का नाम इस बार नीलामी की लिस्ट में होगा।
ऐसे में उन्हें कौन सी टीम खरीदेगी ये देखने वाली बात होगी। इस बार मेगा ऑक्शन है तो 3-4 खिलाड़ियों को रिटेन करने के बाद सभी 10 टीमों को अपने-अपने स्क्वॉड फिर से तैयार करने होंगे। ऐसे में गब्बर का अनसोल्ड रहना मुश्किल होगा, कोई ना कोई टीम तो उनपर दांव जरूर लगाएगी।