अन्यखेल जगतदुनिया जहां

क्या पाकिस्तान वर्ल्ड कप से होगी बाहर। अफगानिस्तान ने किया दूसरा उलटफेर,पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया………

Arshad Khan

भारत : क्रिकेट वर्ल्ड कप की बड़ी खबर

# अफगानिस्तान ने बड़ा उलेटफर करते हुवे पाकिस्तान को 8 विकेट से करारी हार दि।

# पाकिस्तान ने टॉस जीता और पहले बैटिंग की।

# इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 282 रन बनाए थे।

# पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने सबसे ज्यादा 74 रन बनाए और ओपनर शफीक ने 58 रन बनाए शदाब वा इफ्तिखार ने 40 – 40 रनो का योगदान दिया।

# अफगानिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट नूर अहमद ने लिए।

# अफगानिस्तान के ओपनरों ने 21.1 ओवरों में 130 रन बनाए। यही से अफगानिस्तान ने जीत अपनी मुट्ठी में की।

# अफगानिस्तान ने 49 ओवर में 2 विकेट खोकर 286 रनो का लक्ष्य हासिल किया।

# अफगानिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा रन इब्राहिम जादरान ने बनाए उन्होंने 10 चौकों की मदद से 113 बोलों पर शानदार 87 रन की पारी खेली।

# रहमत शाह ने 5 चौके वा 2 छक्के की मदद से 77 रन की पारी खेली। वही ओपनर गुरबाज ने 53 बोलों पर 65 रन बनाए,अफगान कप्तान हसमतुल्लाह ने 48 रनों की पारी खेली।

# दोनो इनिंग में सबसे ज्यादा 4 छक्के पाकिस्तान के इफ्तिखार अहमद ने तो वही सबसे ज्यादा 10 चौके अफगानिस्तान के इब्राहीन जदरान ने मारे वह MAN OF THE MATCH भी रहे।

Show More

Related Articles

Back to top button