क्या पाकिस्तान वर्ल्ड कप से होगी बाहर। अफगानिस्तान ने किया दूसरा उलटफेर,पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया………
Arshad Khan
भारत : क्रिकेट वर्ल्ड कप की बड़ी खबर
# अफगानिस्तान ने बड़ा उलेटफर करते हुवे पाकिस्तान को 8 विकेट से करारी हार दि।
# पाकिस्तान ने टॉस जीता और पहले बैटिंग की।
# इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 282 रन बनाए थे।
# पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने सबसे ज्यादा 74 रन बनाए और ओपनर शफीक ने 58 रन बनाए शदाब वा इफ्तिखार ने 40 – 40 रनो का योगदान दिया।
# अफगानिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट नूर अहमद ने लिए।
# अफगानिस्तान के ओपनरों ने 21.1 ओवरों में 130 रन बनाए। यही से अफगानिस्तान ने जीत अपनी मुट्ठी में की।
# अफगानिस्तान ने 49 ओवर में 2 विकेट खोकर 286 रनो का लक्ष्य हासिल किया।
# अफगानिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा रन इब्राहिम जादरान ने बनाए उन्होंने 10 चौकों की मदद से 113 बोलों पर शानदार 87 रन की पारी खेली।
# रहमत शाह ने 5 चौके वा 2 छक्के की मदद से 77 रन की पारी खेली। वही ओपनर गुरबाज ने 53 बोलों पर 65 रन बनाए,अफगान कप्तान हसमतुल्लाह ने 48 रनों की पारी खेली।
# दोनो इनिंग में सबसे ज्यादा 4 छक्के पाकिस्तान के इफ्तिखार अहमद ने तो वही सबसे ज्यादा 10 चौके अफगानिस्तान के इब्राहीन जदरान ने मारे वह MAN OF THE MATCH भी रहे।