हमर छत्तीसगढ़

नहीं होने देंगे जनता का अहित, अदालत को बताएंगे व्यावहारिक कठिनाइयां : यादव

भोपाल,  मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित यूनियन कार्बाइड का रासायनिक अपशिष्ट इंदौर के नजदीक धार जिले के पीथमपुर पहुंचाए जाने के बाद से वहां उपज रहे विरोध के बीच मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि राज्य सरकार जनता का किसी भी प्रकार अहित बर्दाश्त नहीं करेगी और न्यायालय के सामने इस विषय को उठा कर न्यायालय के आदेश के परिपालन में ही किसी कार्यवाही पर आगे बढ़ेगी।
डॉ यादव ने कल देर रात इस संबंध में एक उच्च स्तरीय बैठक की। बैठक के बाद उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि पीथमपुर में कुछ लेागों को सही तथ्यों की जानकारी नहीं थी। उसके बाद अफवाहें फैलीं, उन परिस्थितियों को देखते हुए सरकार ने एक आपातकालीन बैठक बुलाई। बैठक में सभी तथ्यों से सभी को अवगत कराया गया है। सभी वरिष्ठ अधिकारियों के सामने भी बात रखी है ताकि न्यायालय में विस्तार से विषय रखें। सरकार का रुख न्यायालय के निर्देशों के अनुरुप है, पर जनता का अहित ना हो, इसके लिए भी हम प्रतिबद्ध हैं।
उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार जनता के हितों को सर्वोच्च प्राथमिकता देने वाली सरकार है। इस नाते सदैव जनता के हित को लेकर हम आगे बढ़े हैं। उच्चतम न्यायालय के निर्देश और उच्च न्यायालय के आदेश के परिपालन में यूनियन कार्बाइड का कचरा न्यायालय के निर्देश पर पीथमपुर पहुंचाने का परिपालन किया गया है। सरकार ने न्यायालय की याचिकाओं और आदेशों के तारतम्य में सुरक्षा मापदंडों का परिपालन करते हुए केवल परिवहन किया है। न्यायालय ने इस कार्य के लिए डेडलाइन दी थी कि 4 जनवरी के पहले-पहले कचरा निर्धारित स्थान पर पहुंचना चाहिए। न्यायालय को 6 जनवरी तक इसकी रिपोर्ट अपेक्षित थी। इसी परिप्रेक्ष्य में आदेश के परिपालन में यह निर्दिष्ट स्थान पर, जो उनके द्वारा बताया गया था, परिवहन आदेश न्यायालयों द्वारा दिया गया था।
डॉ यादव ने कहा कि उनके ध्यान में यह बात आयी कि जनभावनाओं के लिए ऐसी परिस्थितियों में जनता तक यह विषय पहुंचना चाहिए। सुरक्षा के मापदंडों पर किसी प्रकार से कोई खतरा या कोई डर का भाव जनता के बीच आया तो राज्य सरकार यह प्रयास करेगी कि न्यायालय के समक्ष यह विषय प्रस्तुत हो। इसके बाद ही आगामी किसी प्रकार की कार्यवाही की जाए। न्यायालय जैसा आदेश देगा, उसका पालन करने के लिए तत्पर रहेंगे।
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ल, वरिष्ठ सांसद और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और मुख्य सचिव अनुराग जैन, मुख्यमंत्री कार्यालय में अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा, पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना, प्रमुख सचिव विधि सहित वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में यूनियन कार्बाइड के कचरे के डंप किए जाने संबंधित कार्यों के विभिन्न पहलुओं पर बैठक में चर्चा की।
पीथमपुर में कल सुबह से इस मामले को लेकर स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन शुरु कर दिया था। भोपाल स्थित यूनियन कार्बाइड का कचरा वहां पहुंचाए जाने के बाद स्थानीय लोगों ने कल पीथमपुर बंद की अपील की थी। इसी विरोध प्रदर्शन के दौरान दो लोगों ने आत्मदाह करने का भी प्रयास किया, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस कचरे को पीथमपुर में जलाए जाने की योजना है, हालांकि अभी तक सिर्फ उसे वहां रखा गया है।
Show More

Related Articles

Back to top button