जसप्रीत बुमराह नहीं बनेंगे टेस्ट कप्तान? रवि शास्त्री ने सुझाया पसंदीदा प्लेयर का नाम

मुंबई: टीम इंडिया के नए टेस्ट कप्तान पर जल्द ही पर्दा उठ जाएगा। हालांकि, क्रिकेट के दिग्गज अभी भी अपनी राय देने में लगे हुए हैं। रायशुमारी की इस फेहरिस्त में टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री का नाम भी जुड़ गया है। शास्त्री ने कहा कि वह यह बिल्कुल नहीं चाहते कि जसप्रीत बुमराह को टीम इंडिया की कमान सौंपी जाए।
पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने पीछे की वजह भी बताई है। उन्होंने कप्तानी का असली दावेदार शुभमन गिल को बताया है, वहीं उन्होंने इस दौरान अपने पसंदीदा प्लेयर ऋषभ पंत का भी नाम लिया। पूर्व कोच का मानना है कि इन दोनों खिलाड़ियों के पास सीखने के लिए काफी समय है।
रवि शास्त्री का कहना है कि अगर आप जसप्रीत बुमराह को टेस्ट कप्तान बनाते हैं, तो आप उन्हें बतौर गेंदबाज खो देंगे। बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कप्तानी की थी, लेकिन वह चोटिल हो गए और इस चोट के कारण वह चैंपियंस ट्रॉफी जैसे बड़े टूर्नामेंट में भी हिस्सा नहीं ले पाए थे।
आईसीसी से बात करते हुए रवि शास्त्री ने कहा, “मेरे हिसाब से ऑस्ट्रेलिया के बाद जसप्रीत ही सबसे बेहतर विकल्प होते। लेकिन मैं नहीं चाहता कि जसप्रीत को कप्तान बनाया जाए और फिर आप उन्हें गेंदबाज के तौर पर खो दें। मुझे लगता है कि उन्हें एक बार में एक मैच के लिए अपने शरीर को तैयार करना चाहिए। वह गंभीर चोट के बाद अब वापसी कर रहे हैं।”
रवि शास्त्री ने आगे कहा कि वह आईपीएल क्रिकेट खेलते हैं जो चार ओवर का क्रिकेट है। अब 10 ओवर, 15 ओवर गेंदबाजी करने का टेस्ट होगा। ऐसे में जो आखिरी चीज जो आप चाहते हैं वह यह है कि कप्तान के तौर पर उसके दिमाग पर कोई दबाव न हो।
गिल के बारे में बोलते हुए शास्त्री ने कहा कि “आप किसी को तैयार करते हैं, और मैं कहूंगा कि शुभमन बहुत अच्छा दिख रहा है। उसे मौका दें। वह 25, 26 साल का है, उसे भी समय दें।” ऐसी खबरें हैं कि हेड कोच गौतम गंभीर और चयनकर्ता अजीत अगरकर ने शुभमन गिल से बात की है और वह अगले टेस्ट कप्तान होंगे।
रवि शास्त्री ने शुभमन गिल के साथ ऋषभ पंत को भी अच्छा विकल्प बताया है। उन्होंने कहा, “ऋषभ भी हैं। मुझे लगता है कि वे दोनों ही ऐसे खिलाड़ी हैं जो युवा हैं और उनके पास एक दशक का समय है। इसलिए, उन्हें सीखने दीजिए। अब उनके पास कप्तान के तौर पर अनुभव है, अपनी फ्रेंचाइजी की कप्तानी करने से फर्क पड़ता है। मैंने शुभमन को जितना भी देखा है, वह काफी दिलचस्प हैं। उनमें शांति और संयम जैसे गुण विद्यमान हैं।