अन्यखेल जगतदुनिया जहां

क्या हार्दिक पांडिया वर्ल्ड कप से होंगे बाहर ?

अरशद खान

भारत : क्या हार्दिक पांडिया का क्रिकेट वर्ल्ड कप का आगे का सफर जारी रहेगा या हार्दिक वर्ल्ड कप से बाहर होंगे

19/10/2023 गुरुवार को महाराष्ट्र के पुणे स्टेडियम में भारत बनाम बांग्लादेश के बीच मैच खेला गया था। यहां भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराते हुवे शानदार जीत हासिल की थी।

हार्दिक पांडिया हुवे चोटिल

बांग्लादेश की पारी का 9वां ओवर हार्दिक पंड्या डालने आए. तीसरी गेंद पर लिटन दास ने स्ट्रेट ड्राइव किया. हार्दिक पंड्या गेंद रोकने के लिए अपना पैर बढ़ाया, लेकिन इस दौरान उनका एंकल मुड़ गया. इसके बाद फिजियो मैदान पर आए. इसके बाद पंड्या गेंदबाजी के लिए तैयार हुए, लेकिन वे ठीक से दौड़ नहीं पा रहे थे. इसके बाद वे मैदान के बाहर चले गए. पंड्या की चोट की स्थिति साफ होने के लिए भारतीय टीम को कम से कम एक – दो दिन और इंतजार करना होगा। गेंद रोकने की कोशिश में ऑलराउंडर का बायां टखना मुड़ गया था और वह पुणे में बांग्लादेश की पारी में केवल तीन गेंद ही फेंक सके। अब देखना है की पांडिया कितनी जल्दी ठीक होते है या वर्ल्ड कप से बाहर होते है।

Show More

Related Articles

Back to top button