हमर छत्तीसगढ़

आईएमए भवन निर्माण के लिए 1 करोड़ देंगे, स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने कहा

 रायपुर। विगत दिनों स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल व विभाग के अधिकारियों के साथ डॉक्टरों के एक प्रतिनिधिमंडल  ने 3 घंटे की मैराथन बैठक की जिसमें कई विषयों पर सार्थक चर्चा हुई। प्रतिनिधिमंडल में डॉ कुलदीप सोलंकी,डॉ केतन शाह व डॉ संजीव श्रीवास्तव डॉ पुर्णेन्द्रु सक्सेना,डॉ विमल चोपड़ा,डॉ कमलेश्वर अग्रवाल,डॉ सुरेन्द्र शुक्ला,डॉ अखिलेश दुबे व अन्य शामिल थे। बैठक में जिस महत्वपूर्ण प्रस्ताव पर मंत्री जी ने सहमति दी वह था 30 बिस्तर वाले अस्पतालों को नर्सिंग होम एक्ट से अलग कर सरलीकरण किया जाना। आयुष्मान भारत योजना के लिए 600 करोड़ रुपए जारी किया जाने की जानकारी दी। इस पर चिक्तिसकों ने आभार जताया। स्वास्थ्य मंत्री को जब इस बात से अवगत कराया गया कि रायपुर आईएमए को पूर्व में भाजपा शासनकाल में सरकार ने कालीबाड़ी चौक में करीब 12 हजार वर्गफीट जमीन का आबंटन किया था। जिसमें राजधानी की गरिमा के अनुरूप आईएमए भवन का निर्माण हो ऐसी प्राथमिकता के साथ योजना प्रस्तावित हैं। भवन में सेमीनार हाल,जिम,रिक्रिएशन हाल और प्रदेश के बाहर से आने वाले सदस्यों को रुकने के लिए 10 कमरे व 24 घंटे संचालित होने वाले कैंटिन की व्यवस्था हो। चिकित्सा से संबंधी सभी प्रकार के सेमीनार,सम्मेलन या अन्य कार्यक्रम आईएमए भवन में हो जो आयोजकों को रियायती दर पर उपलब्ध हो सके। डॉ सोलंकी ने मांग रखी की कि आप लोगों ने -आईएमए को जमीन दी है और आप लोग ही भवन निर्माण में सहयोग करेंगे। इस पर स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने 1 करोड़ रुपए का सहयोग भवन निर्माण के लिए देने का आशवासन दिया। डॉक्टरों के प्रतिनिधिमंडल ने पुन: आभार जताया। कल हुई बैठक में डॉ विमल चोपड़ा,डॉ सुरेन्द्र शुक्ला,डॉ कुलदीप सोलंकी,डॉ केतन शाह,डॉ संजीव श्रीवास्तव,डॉ शैलेश खंडेलवाल,डॉ अजय अग्रवाल,डॉ अनिल कर्णावट,डॉ आनंद जायसवाल,डॉ किशोर सिंह,डॉ पी यू सक्सेना,प्रेम चौधरी शामिल थे।

Show More

Related Articles

Back to top button