मनोरंजन

भूल भुलैया में होगा अक्षय कुमार का कैमियो? फिल्म के डायरेक्टर ने दिया जवाब

साल था 2007, अक्षय कुमार की फिल्म भूल भुलैया सिनेमाघरों में रिलीज हुई। उस फिल्म ने बॉलीवुड में हॉरर कॉमेडी को नई पहचान दिलाई। फिल्म में अक्षय कुमार की एक्टिंग लोगों को इतनी पसंद आई कि आज भी अक्षय का वो किरादार लोगों के दिलों में बसता है। इसके बाद, साल 2022 में भूल भुलैया 2 आई। फिल्म में अक्षय कुमार की कमी ज्यादातर लोगों को खली। कार्तिक आर्यन के फैंस उन्हें देखकर खुश थे, लेकिन फिर भी कई लोगों ने कहा कि फिल्म में अक्षय कुमार को होना चाहिए था। अब फिल्म के डायरेक्टर ने भूल भुलैया 2 में अक्षय कुमार की कमी पर बात की। साथ ही उन्होंने बताया कि क्या भूल भुलैया फ्रेंचाइजी में अक्षय कुमार का कैमियो होगा?

भूल भुलैया 3 रिलीज होने वाली है। फिल्म में कार्तिक आर्यन एक बार फिर मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म की रिलीज से पहले फिल्म के डायरेक्टर अनीस बज्मी से पूछा गया कि क्या वो भूल भुलैया फ्रेंचाइजी में कैमियो के लिए अक्षय कुमार को अप्रोच करेंगे? न्यूज 18 से खास बातचीत में अनीस ने कहा, मुझे पता है कि मैं उनके पास कभी भी जा सकता हूं। मुझे ऐसा करने से पहले दो बार सोचने की भी जरूरत नहीं है। मैं उन्हें बहुत प्यार करता हूं। मुझे लगता है कि मेरा हक है उनपे। मुझे पता है मैं उन्हें अपनी फिल्म में काम करने के लिए मना सकता हूं। बहुत कम लोग हैं जिनपर मैं ऐसा हक समझता हूं। ऐसा रिश्ता है मेरा उनके साथ। और अगर किरदार और कैमियो उनके लायक होगा, तो वो बिल्कुल करेंगे।”

वहीं, भूल भुलैया 2 में अक्षय के ना होने पर अनीस ने कहा, जब भूल भुलैया 2 रिलीज हुई, बहुत परेशानियां थीं। लोगों को टीजर पसंद आया था, लेकिन आशंका थी कि फिल्म अच्छा नहीं करेगी। जब ट्रेलर आया, बहुत से लोगों ने कहा कि ट्रेलर शानदार है, लेकिन उन्होंने ये भी कहा कि हो सकता है फिल्म अच्छा ना करे। इसकी वजह थी फिल्म में अक्षय कुमार का ना होना। अनीस ने आगे कहा, “अक्षय जी भूल भुलैया में इतने अच्छे थे कि उनके बिना सीक्वल बनाना कठिन था। लेकिन हमने भूल भुलैया 2 बनाई बहुत मेहनत से, जो सोर्स उस वक्त मौजूद थे उससे। एक बार जब फिल्म रिलीज हुई तो लोगों ने कार्तिक को उतना ही पसंद किया जितना वो अक्षय को करते।”

इस इंटरव्यू में अनीस ने बताया, “किसी वजह से अक्षय जी भूल भुलैया 2 नहीं कर पाए थे। और प्रोड्यूसर्स और मैं उन्हें उस स्थिति में फिल्म में काम करने के लिए फोर्स नहीं करना चाहते थे। लेकिन हां, वो एक ब्रिलिएंट एक्टर हैं और उन्होंने भूल भुलैया 2 जैसी फिल्म में शानदार काम किया होता।”

Show More

Related Articles

Back to top button