खेल जगत

मुंबई और RCB को क्यों स्टार्क को खरीदना चाहिए? संजय मांजरेकर बोले- इस खतरे का मिलेगा तोड़

नई दिल्ली. आईपीएल ऑक्शन 2024 मंगलवार (19 दिसंबर) को होने जा रहा है। 333 में से सिर्फ 77 खिलाड़ियों की किस्मत चमकेगी। नीलामी से पहले फैंस से लेकर, पूर्व खिलाड़ी और क्रिकेट एक्सपर्ट अपनी-अपनी राय रख रहे हैं। भारत के पूर्व क्रिकेटर और मशहूर कमेंटेटर संजय मांजरेकर का मानना है कि ऑक्शन में मुंबई इंडियंस (एमआई) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) को मिचेल स्टार्क पर दांव लगाना चाहिए। मांजरेकर ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ तेज गेंदबाज स्टार्क को खरीदने से सपाट पिच के खतरे का तोड़ मिलेगा।

मांजरेकर ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा कि 33 वर्षीय स्टार्क ऐसे गेंदबाज हैं, जो हवा में स्विंग की काबिलियत के कारण पिच के समीकरण का असर नहीं पड़ने देते और अपने मन के मुताबिक यॉर्कर फेंकते हैं। पूर्व खिलाड़ी ने कहा, ”जिन टीमों को अपने आधे घरेलू मैच बिल्कुल सपाट पिचों पर खेलने हैं, वे उन्हें खरीद सकती हैं। वह दुनिया में एक ऐसे बॉलर हैं, जिनपर शायद पिच के समीकरण से फर्क नहीं पड़ता। वह हवा में सारा जादू करते हैं। वह स्विंग कराएंगे और नई गेंद से और डेथ ओवरों में यॉर्कर फेंकेंगे।”

मांजरेकर ने कहा, ”इसलिए, मुंबई  जैसी टीमें, जिनके पास जेसन बेहरेनडोर्फ के साथ-साथ जसप्रीत बुमराह भी हैं, जोफ्रा आर्चर को रिलीज करने के बाद स्टार्क में दिलचस्पी दिखा सकती हैं।” उन्होंने आगे कहा, ”आरसीबी के पास रीस टॉप्ली हैं, जो काफी अच्छे गेंदबाज हैं, लेकिन सपाट पिचों पर जहां ज्यादातर गेंदबाज संघर्ष करते हैं, स्टार्क और बुमराह ऐसे गेंदबाज हैं जो अपनी गेंदबाजी से टीम को गेम में वापस लाने का माद्दा रखते हैं, क्योंकि वे कुछ अन्य गेंदबाजों की तरह पिच पर निर्भर नहीं रहते।”

गौरतलब है कि स्टार्क ने आगामी ऑक्शन के लिए अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखा है। स्टार्क को लेकर कई फ्रेंचाइजी द्वारा बड़ी लगाने की संभावना जताई जा रही है। स्टार्क लंबे समय से आईपीएल में नहीं खेले हैं। उन्होंने भारतीय लीग में आखिरी मैच 2015 में खेला था। वह तब आरसीबी का हिस्सा था। उन्होंने 2014 में आरसीबी की ओर से ही आईपीएल डेब्यू किया था। उन्होंने कुल 27 आईपीएल मैचों में 34 विकेट चटकाए हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button