अन्यट्रेंडिंगदुनिया जहांसियासी गलियारा

छत्तीसगढ़ कांग्रेस: उत्तर विधानसभा से राकेश गुप्ता पर क्यों फंसा पेंच ? 90 में से 83 टिकिट फाइनल। क्यों 7 सीटों पर फंसा पेंच……..

Arshad Khan

छत्तीसगढ़ : यों तो छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने 90 विधानसभा में से 83 विधानसभा की टिकिट फाइनल कर दी है वहीं 7 सीटों पर मामला फस गया है। रायपुर उत्तर,महासमुंद,बैकुंठपुर,सरायपाली,कसडोल,सिहावा,धमतरी इन 7 सीटों पर कांग्रेस अभी तक टिकिट फाइनल नही कर पाई है। सूत्रों से पता चला है की डॉक्टर राकेश गुप्ता की टिकिट फाइनल होती दिख रही है ?

रायपुर उत्तर

रायपुर उत्तर में मौजूदा विधायक कांग्रेस का है। 2008 वा 2018 में कुलदीप सिंह जुनेजा कांग्रेस से विधायक रहे है। वही 2013 में भाजपा के सुंदरानी विधायक बने थे। उत्तर में एक बार कांग्रेस एक बार भाजपा फिर एक बार कांग्रेस। यह उत्तर विधानसभा का ट्रैंड 1 – 1 बार का रहा है अब देखते है की इस बार कौन सी पार्टी का विधायक बनता है। अगर ट्रैंड ने काम किया तो भाजपा का विधायक बनता दिख रहा है या फिर उत्तर की जनता इस बार इस ट्रैंड को खत्म करेगी

उत्तर में सबसे ज्यादा उत्कल समाज के 30000 से 33000 मतदाता है दूसरे नंबर पर मुस्लिम समाज के 25000 से ज्यादा मतदाता है वही सिंधी समाज के 15000 मतदाता है सिख समाज के 10000 से ज्यादा मतदाता है फिर गुजराती समाज के भी 8000 से 10000 मतदाता है

उत्तर विधानसभा में हमेशा उत्कल वा मुस्लिम समाज विधायक बनाते आए है जिसमे मुस्लिम मतदाताओं ने हमेशा कांग्रेस का साथ दिया है। रायपुर की उत्तर हो या फिर दक्षिण हमेशा मुस्लिम के 80% वा उत्कल के 60% मतदाता हमेशा कांग्रेस का साथ देता आया है। अब देखते है उत्तर विधानसभा में कांग्रेस किसको टिकिट देती है

# “कसडोल” बात करे कसडोल विधानसभा की तो शकुन्तला साहू का टिकिट भी कटता हुवा दिख रहा है उन्होंने पिछला चुनाव 48418 वोटों से जीता था। लेकिन ऐसी क्या वजह है कांग्रेस शकुन्तला साहू का टिकिट फाइनल नही कर पा रही है।

# “सरायपाली” 2018 के विधानसभा चुनाव मे कांग्रेस प्रत्याशी किस्मत लाल नंद ने बीजेपी उम्मीदवार श्याम तांडी को 52288 वोटों से हराया था। आखिर ऐसी क्या वजह है की कांग्रेस एक ऐसे प्रत्याशी को टिकिट देने से हिचकिचाती नजर आ रही है जो पिछला चुनाव 52288 से जीता हो।

# “महासमुंद” में भी टिकिट का पेंच फसता दिख रहा है यहां कांग्रेस के विनोद चंद्राकर विधायक है उन्होंने पिछला चुनाव 23066 वोटों से जीत दर्ज की थी सूत्रों से पता चला है की विनोद चंद्राकर की टिकिट लास्ट वक्त पर फाइनल हो जाएगी

# “धमतरी” आगामी विधानसभा चुनाव के मद़्देनजर धमतरी विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस में टिकिट के दावेदारों के बीच सरगर्मी बढ़ गई है। विभिन्न सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक पूर्व विधायक गुरूमुख सिंह होरा, दिव्यांगजन बोर्ड के अध्यक्ष मोहन लालवानी, महापौर विजय देवांगन, युवा नेता आनंद पवार का नाम सामने आया है। सूत्रों से पता चला है की पूर्व विधायक गुरुमुख सिंह होरा का नाम फाइनल बताया जा रहा है क्योंकि होरा पिछला चुनाव मात्र 464 वोटो से हरे थे इसलिए उनका टिकिट फाइनल होता दिख रहा है।

# “सिहावा” सिहावा सीट पर 2018 में कांग्रेस की डॉक्टर लक्ष्मी ध्रुव ने बड़ी जीत दर्ज की थी उन्होंने भाजपा की पिंकी शिवराज शाह को 45436 के बड़े अंतर से हराया था।

Show More

Related Articles

Back to top button